शहडोल जिले के जैतपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र से टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। छात्र अनुज सिंह द्वारा बनाए गए एक वीडियो में आरोप लगाया गया है कि प्राचार्य ने टीसी जारी करने के बदले तीन हजार रुपये मांगे। वीडियो वायरल होने के बाद अब यह मामले ने तूल पकड़ लिया है।
जैतपुर निवासी अनुज सिंह बारगाही ने बताया कि वह कुछ साल पहले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का छात्र रह चुका है। हाल ही में जब वह प्राचार्य बृज किशोर पैकरा के पास टीसी लेने गया, तो उससे तीन हजार रुपये मांगे गए। अनुज ने कहा, "मुझे यह बहुत अन्यायपूर्ण लगा। मैंने स्कूल के बाहर से एक वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। यह वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्कूल के छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी है।
ये भी पढ़ें:
पुलिस के पास पहुंचते ही पानी में पड़ी लाश ने लगा दी दौड़, लोग भी डरकर इधर-उधर भागे, फिर पता चली कहानी
वहीं, इन आरोपों को प्राचार्य बृज किशोर पैकरा ने निराधार बताया। उन्होंने कहा, "हमने छात्र को टीसी दे दी है। ऐसा कुछ नहीं हुआ है जैसा कहा जा रहा है। यह केवल गलतफहमी या किसी की साजिश हो सकती है। विद्यालय में सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी तरीके से चलती हैं, रिश्वतखोरी की कोई अनुमति नहीं है। स्थानीय निवासी और समाजसेवी मयंक ने कहा, "यह बहुत दुखद है कि ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:
पिज्जा के साथ कॉकरेाच फ्री!: CSP के बेटे ने नामी ब्रांड से मंगाया, घर पर बॉक्स खोलते ही उड़े होश, जानें मामला