{"_id":"68bc2a9b3170af84e80cd3b6","slug":"minister-in-charge-jawahar-singh-bedham-visited-karauli-visited-villages-karauli-news-c-1-1-noi1387-3372988-2025-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karauli News: अतिवृष्टि से जन-धन हानि पर मंत्री जवाहर सिंह बेढम का दौरा, पीड़ितों को शीघ्र राहत का भरोसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karauli News: अतिवृष्टि से जन-धन हानि पर मंत्री जवाहर सिंह बेढम का दौरा, पीड़ितों को शीघ्र राहत का भरोसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली
Published by: करौली ब्यूरो
Updated Sat, 06 Sep 2025 10:09 PM IST
विज्ञापन
सार
Karauli News: मंत्री बेढम ने बैठक में जोर देकर कहा कि फसल नुकसान का आकलन बिना विलंब पूरा होना चाहिए, ताकि किसानों को तुरंत सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए राजस्व और कृषि विभाग को तेजी से सर्वेक्षण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए।

करौली में प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया गांवों का दौरा
विज्ञापन
विस्तार
जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम शनिवार को करौली प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर अतिवृष्टि से हुए जन-धन के नुकसान और फसलों की क्षति की समीक्षा की। मंत्री ने बताया कि अब तक जिले में भारी बारिश और हादसों के चलते 10 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से चार पीड़ित परिवारों को मुआवजा जारी किया जा चुका है, जबकि शेष मामलों की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत राशि उपलब्ध कराई जाए।

Trending Videos
किसानों के नुकसान का त्वरित आकलन
मंत्री बेढम ने बैठक में जोर देकर कहा कि फसल नुकसान का आकलन बिना विलंब पूरा होना चाहिए, ताकि किसानों को तुरंत सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए राजस्व और कृषि विभाग को तेजी से सर्वेक्षण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

गैरहाजिर अधिकारियों पर नाराजगी
बैठक के दौरान कई अधिकारियों की अनुपस्थिति पर मंत्री ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह बैठक सिर्फ रस्म अदायगी नहीं है, बल्कि प्रभावितों को राहत पहुंचाने का गंभीर प्रयास है। इस पर उन्होंने गैरहाजिर अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोड़ा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि
बैठक में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, प्रभारी सचिव अनुपमा जोरवाल, पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव और भाजपा जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Dausa News: मोरेल नदी पर बना एनीकट टूटा, सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद; किसानों ने लगाई गुहार
प्रभावित गांवों का दौरा
बैठक के बाद मंत्री बेढम ने अतिवृष्टि प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने खेतों और बस्तियों में जाकर नुकसान का जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार और किसान के साथ खड़ी है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Sirohi News: बत्तीसा बांध ओवरफ्लो, एसडीएम ने किया निरीक्षण; आमजन के लिए दिशानिर्देश जारी