{"_id":"6606f6ed712089817e0d3c07","slug":"karauli-crime-accused-absconding-on-charges-of-illegal-arms-supply-arrested-2024-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karauli Crime: अवैध हथियार सप्लाई के आरोप में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ कर रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karauli Crime: अवैध हथियार सप्लाई के आरोप में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ कर रही
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, करौली
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 29 Mar 2024 10:44 PM IST
विज्ञापन
सार
करौली जिले में कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार की सप्लाई के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
करौली कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार की सप्लाई के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। हथियार तस्करी के फरार आरोपी शिवकेश मीणा निवासी गुरदह को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos
करौली थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन, एएसपी शंकरलाल व डीएसपी अनुज शुभम के निकटतम सुपरविजन में अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है। आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी शिवकेश मीना पुत्र पप्पू लाल मीना उम्र 22 साल निवासी गुरदह चौकीन का पुरा थाना लांगरा जिला करौली को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना अधिकारी ने बताया कि 21 फरवरी को एएसआई ओमप्रकाश और पुलिस जाब्ता को सीआईडी सीबी मुख्यालय जयपुर से सूचना मिली की करौली में हथियारों की तस्करी करने चार युवक आए हैं, जिनमें गोविन्द पुत्र अमृतलाल मीना निवासी रूंध का पुरा को गिरफ्तार कर उससे 9 पिस्टल, 7 मैगजीन व 2 जिन्दा कारतूस जब्त किए थे। इस दौरान अन्य आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए। जांच के बाद मामले में आरोपी प्रशांत मीना को भी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए आरोपी शिवकेश मीना से अन्य फरार चल रहे बदमाशों और हथियारों के बारे में पूछताछ जारी है।
करौली सदर थाना और डीएसटी पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई
पुलिस ने स्मैक तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 14.50 ग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस स्मैक की खरीद फरोख्त और सप्लाई को लेकर पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए आरोपी नारायण गुर्जर और प्रधान गुर्जर हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 2 लाख 90 हजार रुपये बताई जा रही है।
करौली सदर थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और गश्त के लिए पुलिस दल कैला देवी रोड स्थित पदेवा बिरहटी मोड पहुंचा और नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान एक मोटर साइकिल पर दो युवक मामचारी की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर युवकों ने मोटर साइकिल को वापस घुमाया और मामचारी की तरफ भागने लगे। जिन्हें पुलिस टीम ने घेरा देकर रोका एवं भागने का कारण पूछा। आरोपी हड़बड़ा कर अलग-अलग कारण बताने लगे। पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम नारायण सिंह पुत्र सरदार गुर्जर उम्र 21 साल निवासी पदेवा थाना सदर करौली बताया। आरोपी की तलाशी ली तो उसकी जेब में स्मैक मिली। स्मैक का कुल वजन 8.50 ग्राम था।
दूसरे ने अपना नाम प्रधान गुर्जर पुत्र बहादुर गुर्जर निवासी रॉड खुर्द थाना सदर करौली बताया। आरोपी की तलाशी में उसके जेब से 6 ग्राम स्मैक मिली। कुल 14.50 ग्राम स्मैक को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट में मामला दर्ज कर जांच करौली थानाधिकारी सुनील कुमार को सौंपी है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। थानाधिकारी के साथ टीम में कांस्टेबल सतीश चतुर्वेदी, घवल, वीणा, रामराज सदर थाने से और डीएसटी टीम के कांस्टेबल रन्नो सिंह, एसके तंवर शामिल रहे। आरोपियों को पकड़ने में विशेष भूमिका कांस्टेबल नमोनारायण और नेमीचंद डीएसटी टीम की रही।