{"_id":"66f956315089d96ec908bf6e","slug":"karauli-news-body-of-a-middle-aged-man-found-in-suspicious-condition-near-the-new-vegetable-market-2024-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karauli News: नई सब्जी मंडी के पास संदिग्ध अवस्था में अधेड़ का शव मिला, कोतवाली से मात्र 100 मीटर दूर वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karauli News: नई सब्जी मंडी के पास संदिग्ध अवस्था में अधेड़ का शव मिला, कोतवाली से मात्र 100 मीटर दूर वारदात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 29 Sep 2024 06:59 PM IST
विज्ञापन
सार
करौली की नई सब्जी मंडी में एक अधेड़ का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भरत लाल जाटव (51) निवासी लेदौर खुर्द के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नई सब्जी मंडी के पास मिल युवक का शव।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली से मात्र 100 मीटर दूर नई सब्जी मंडी क्षेत्र में एक अधेड़ का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद करौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतक की पहचान के प्रयास किए। बाद में मृतक का शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान भरत लाल जाटव निवासी लेदौर खुर्द के रूप में हुई है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos
करौली हॉस्पिटल पुलिस चौकी एएसआई बृजराज शर्मा ने बताया कि नई सब्जी मंडी क्षेत्र में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन असफल रहे। मृतक के शव को करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक की पहचान भरत लाल जाटव पुत्र पांच्या जाटव उम्र 51 साल निवासी लेदौर खुर्द के रूप में की।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि मृतक का पुत्र अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड में 27 सितंबर को भर्ती हुआ था। परिजन पुत्र को लेकर शनिवार को वापस चले गए। लेकिन मृतक भरत लाल घर नहीं पहुंचा। रविवार सुबह नई सब्जी मंडी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में अधेड़ का शव मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।