{"_id":"674e990c163f43c4cf024136","slug":"karauli-news-police-arrested-the-criminal-who-was-absconding-for-3-years-major-action-by-dst-team-2024-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karauli News : तीन साल से फरार इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karauli News : तीन साल से फरार इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 03 Dec 2024 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार
अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी टीम ने 35 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले तीन साल से फरार था।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिला स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) ने पिछले तीन साल से हत्या, लूट, डकैती, फायरिंग जैसे मामलों में फरार चल रहे 35 हजार रुपये के इनामी बदमाश तिमनसिंह को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर आरेनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

Trending Videos
करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि जिला पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत डीएसटी टीम ने तिमन सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भरतपुर जिले में पांच मामले दर्ज हैं और उस पर करौली एसपी द्वारा 25 हजार रुपये तथा भरतपुर एसपी द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है। 3 दिन पूर्वी ही आरोपी के एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस तिमन सिंह से पूछताछ कर रही है, ताकि उसके अन्य आपराधिक मामलों और गैंग के बारे में जानकारी हासिल की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।