{"_id":"66520fce6f33fb238007aeb4","slug":"karauli-news-with-the-help-of-cctv-karauli-kotwali-police-caught-the-bike-thief-2024-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karauli News: सीसीटीवी की मदद से करौली कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा, कलेक्ट्रेट के सामने से की थी चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karauli News: सीसीटीवी की मदद से करौली कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा, कलेक्ट्रेट के सामने से की थी चोरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 25 May 2024 09:51 PM IST
विज्ञापन
सार
सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी का आरोपी नजर आया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी धनवीर को गश्त के दौरान मासलपुर मोड़ से दस्तयाब कर लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
करौली कोतवाली पुलिस ने कलेक्ट्रेट के सामने स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क के बाहर से करीब 8 दिन पूर्व मोटर बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की मोटर बाइक को भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी से बाइक चोरी को लेकर पूछताछ कर रही है।

Trending Videos
पुलिस ने आरोपी से चोरी की बाइक को भी बरामद कर ली है। करौली कोतवाली थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि अपराधियों की अपराध नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल वर्धमान और ओमप्रकाश द्वारा 17 मई कलेक्ट्रेट के सामने स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क के बाहर खड़ी बाइक चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी धनवीर पुत्र मंटोली मीना उम्र 29 साल निवासी कोसरा थाना सदर करौली जिला करौली को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी ने बताया कि 18 मई को राहुल मीना निवासी भउआपुरा थाना मासलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि 17 मई को सिटी पार्क के बाहर उसने अपनी बाइक खड़ी की, जिसे अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की तो अभय कमांड के सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी का आरोपी नजर आया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी धनवीर को गश्त के दौरान मासलपुर मोड़ से दस्तयाब कर जांच के बाद गिरफ्तार किया है।