{"_id":"68aa99b325539a278b08d372","slug":"attention-passengers-kota-mathura-kota-superfast-special-train-for-shri-ganesh-mela-kota-news-c-1-1-noi1391-3321162-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indian Railways : रेल यात्रियों को मिलेगी राहत; श्री गणेश मेला के लिए कोटा मंडल में चलेंगी विशेष ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indian Railways : रेल यात्रियों को मिलेगी राहत; श्री गणेश मेला के लिए कोटा मंडल में चलेंगी विशेष ट्रेनें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: कोटा ब्यूरो
Updated Mon, 25 Aug 2025 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार
Indian Railways News : श्री गणेश मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। कोटा मंडल के यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार किया है। कोटा-मथुरा-कोटा के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन सेवा प्रारंभ की जा रही है। जानें डिटेल्स।

कोटा से मथुरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय रेल, यात्रियों को राहत देने जा रही है। इसीक्रम में कोटा मंडल के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आगामी श्री गणेश मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा कोटा-मथुरा-कोटा के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन सेवा प्रारंभ की जा रही है। गाड़ी संख्या 02081/02082, कोटा-मथुरा-कोटा श्री गणेश मेला सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का संचालन 26 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक कुल 03-03 फेरे के लिए किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02081 कोटा-मथुरा स्पेशल ट्रेन कोटा स्टेशन से सुबह 08.45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में 09.38 बजे इंद्रगढ़, 10.08 बजे सवाई माधोपुर, 10.58 बजे गंगापुर सिटी, 11.23 बजे श्री महावीर जी, 11.35 बजे हिंडौन, 12.05 बजे बयाना एवं 12.43 बजे भरतपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए मथुरा स्टेशन पर दोपहर 14.10 बजे पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 02082 मथुरा-कोटा स्पेशल ट्रेन मथुरा स्टेशन से शाम 16.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में 16.43 बजे भरतपुर, 17.13 बजे बयाना, 17.38 बजे हिंडौन, 17.50 बजे श्री महावीर जी, 18.30 बजे गंगापुर सिटी, 19.13 बजे सवाई माधोपुर एवं 19.42 बजे इंद्रगढ़ स्टेशनों पर ठहरते हुए कोटा स्टेशन पर रात 21.10 बजे पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में 07 शयनयान श्रेणी सहित कुल 09 डिब्बे होंगे।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Rain Disaster: राजस्थान में हालात भयावह- मानसून सीजन में अब तक 91 लोगों की मौत
'रक्षाबंधन और अन्य त्योहार पर भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी'
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि समय-समय पर यात्रियों की भीड़ और ट्रेनों में रिजर्वेशन की समस्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। ताकि यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने में कोई समस्या उत्पन्न न हो। इसी बीच त्योहारों को देखते हुए भी स्पेशल ट्रेन कोटा रेल मंडल में चलती हैं। इसके पहले रक्षाबंधन और अन्य त्योहार पर भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।
ये भी पढ़ें- Alwar News: जल जीवन मिशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, 2 अक्टूबर तक पूरा होगा नल कनेक्शन का काम

Trending Videos
वापसी में गाड़ी संख्या 02082 मथुरा-कोटा स्पेशल ट्रेन मथुरा स्टेशन से शाम 16.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में 16.43 बजे भरतपुर, 17.13 बजे बयाना, 17.38 बजे हिंडौन, 17.50 बजे श्री महावीर जी, 18.30 बजे गंगापुर सिटी, 19.13 बजे सवाई माधोपुर एवं 19.42 बजे इंद्रगढ़ स्टेशनों पर ठहरते हुए कोटा स्टेशन पर रात 21.10 बजे पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में 07 शयनयान श्रेणी सहित कुल 09 डिब्बे होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Rajasthan Rain Disaster: राजस्थान में हालात भयावह- मानसून सीजन में अब तक 91 लोगों की मौत
'रक्षाबंधन और अन्य त्योहार पर भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी'
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि समय-समय पर यात्रियों की भीड़ और ट्रेनों में रिजर्वेशन की समस्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। ताकि यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने में कोई समस्या उत्पन्न न हो। इसी बीच त्योहारों को देखते हुए भी स्पेशल ट्रेन कोटा रेल मंडल में चलती हैं। इसके पहले रक्षाबंधन और अन्य त्योहार पर भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।
ये भी पढ़ें- Alwar News: जल जीवन मिशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, 2 अक्टूबर तक पूरा होगा नल कनेक्शन का काम