सब्सक्राइब करें

Rajasthan News: कोटा में बन रहा 215 फीट ऊंचा रावण, 12 टन होगा वजन, रिमोट का बटन दबाकर किया जाएगा दहन; तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: प्रिया वर्मा Updated Sat, 13 Sep 2025 02:35 PM IST
सार

देशभर में प्रसिद्ध कोटा का दशहरा इस बार इतिहास रचने जा रहा है। इस बार मैदान में 215 फीट ऊंचा और 12 टन वजनी लोहे का रावण खड़ा होगा। भव्य मुकुट, चमचमाती तलवार और सेंसर से लैस आतिशबाजी के साथ यह दशहरा अविस्मरणीय रहेगा।

विज्ञापन
Rajasthan News: Kota Dussehra 215-Foot Tall 12-Ton Iron Ravana Effigy with Remote-Controlled Burn
कोटा में बन रहा 215 फीट ऊंचा रावण - फोटो : अमर उजाला
कोटा का दशहरा मेला… नाम सुनते ही रोशनी, भीड़ और आतिशबाजी की तस्वीर दिमाग में उभर आती है लेकिन इस बार यहां का नजारा और भी निराला रहने वाला है। मैदान में एक ऐसा रावण खड़ा किया जा रहा है, जिसे देख लोग दंग रह जाएंगे। 215 फीट ऊंचा, 12 टन वजनी और लोहे से बना ये रावण अब तक का सबसे विशालकाय पुतला होगा।
loader
Trending Videos
Rajasthan News: Kota Dussehra 215-Foot Tall 12-Ton Iron Ravana Effigy with Remote-Controlled Burn
12 टन होगा वजन - फोटो : अमर उजाला
दशहरे के मैदान में सुबह से लेकर रात तक हथौड़ों की ठक-ठक और वेल्डिंग की चिंगारियां गूंज रही हैं। हरियाणा के अंबाला से आए तेजेंद्र चौहान और उनकी टीम पिछले चार महीने से इस रावण को गढ़ रहे हैं। चौहान मुस्कुराते हुए कहते हैं- 'रावण की हड्डियों में 9500 किलो लोहा है। इतना लोहा तो किसी छोटे पुल में भी नहीं लगता।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Rajasthan News: Kota Dussehra 215-Foot Tall 12-Ton Iron Ravana Effigy with Remote-Controlled Burn
25 फीट का सिर - फोटो : अमर उजाला
रावण का सिर ही अपने आप में अजूबा है। 25 फीट ऊंचा मुख्य सिर, बाकी नौ सिर 3×6 फीट के। चेहरे को फाइबर से ढाला गया है, वजन 300 किलो का। इस बार मूंछें भी घनी और ऊपर की ओर मुड़ी हुईं, बिलकुल वैसी जैसे किसी फिल्मी खलनायक की।

मुकुट अपने आप में खास है। 60 फीट ऊंचा, चार हिस्सों में बना और एलईडी लाइट्स से जगमगाता हुआ। रात के अंधेरे में जब ये मुकुट चमकेगा तो पूरा मैदान रोशनी से नहा जाएगा। रावण की तलवार 50 फीट लंबी और जूतियां 40 फीट की। कुंभकरण और मेघनाथ भी रावण से पीछे नहीं हैं। 60-60 फीट के पुतले, जिनके चेहरे 10 फीट लंबे और 80 किलो वजनी।
Rajasthan News: Kota Dussehra 215-Foot Tall 12-Ton Iron Ravana Effigy with Remote-Controlled Burn
दशहरा मैदान में चल रही तैयारियां - फोटो : अमर उजाला
इतना बड़ा पुतला खड़ा करना आसान नहीं। इसके लिए 6 फीट गहरा और 25 फीट चौड़ा फाउंडेशन बनाया गया है। दो क्रेन, जेसीबी और सौ मजदूरों की मदद से रावण को तीन घंटे में खड़ा कर दिया जाएगा। मैदान में मौजूद एक मजदूर कहता है, “इतना ऊंचा रावण पहली बार देख रहे हैं। जब खड़ा होगा, तो लोग आसमान की तरफ गर्दन उठाकर ही देख पाएंगे।”
विज्ञापन
Rajasthan News: Kota Dussehra 215-Foot Tall 12-Ton Iron Ravana Effigy with Remote-Controlled Burn
मजबूत लोहे से बनी हैं रावण की हड्डियां - फोटो : अमर उजाला
इस बार दहन का तरीका भी अलग ही होगा। अब न मशाल, न तीर, अबकि बार रावण का विनाश रिमोट से होगा। पुतले में 20 जगह सेंसर लगाए गए हैं। जैसे ही बटन दबेगा, पहले छत्र जलेगा, फिर मुकुट के हिस्से और फिर पूरी देह आतिशबाजी के धमाकों में सुलग उठेगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed