{"_id":"68c16c4bc8bd99b90e09b079","slug":"flaws-found-in-golden-temple-mail-express-train-inspection-done-from-kota-to-bharatpur-kota-news-c-1-1-noi1391-3388706-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Train Status: गोल्डन टेंपल मेल एक्सप्रेस ट्रेन में मिली खामियां, कोटा से भरतपुर तक किया गया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Train Status: गोल्डन टेंपल मेल एक्सप्रेस ट्रेन में मिली खामियां, कोटा से भरतपुर तक किया गया निरीक्षण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: कोटा ब्यूरो
Updated Wed, 10 Sep 2025 09:36 PM IST
विज्ञापन
सार
Kota Train Status: कोटा रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने मुम्बई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल एक्सप्रेस का कोटा से भरतपुर तक निरीक्षण किया। यात्रा के दौरान जैन ने टिकट जांच भी की, जिसमें कुल 25 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने किया मेल एक्सप्रेस ट्रेन का निरीक्षण
विज्ञापन
विस्तार
कोटा रेल मंडल में यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और अनुशासित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कोटा मंडल द्वारा लगातार निगरानी और निरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल एक्सप्रेस का कोटा से भरतपुर तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यालय एवं मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशों के अनुरूप जैन द्वारा गाड़ी की पैंट्री कार की स्थिति का विशेष रूप से जायजा लिया गया, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं।

Trending Videos
ट्रेन की पैंट्री में अस्वच्छता, पैंट्री के अंदर ही खाना पकाने, बिना पहचान पत्र के वेंडरों की उपस्थिति एवं अनधिकृत विक्रेताओं के संचालन जैसे मामले सामने आए। इन सभी मामलों में उन्होंने आईआरसीटीसी अधिकारियों को सूचित करते हुए त्वरित दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त यात्रा के दौरान जैन ने टिकट जांच भी की, जिसमें कुल 25 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया गया। इन यात्रियों से कुल 23 हजार 230 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: यार्ड रिमॉडलिंग और पुनर्विकास कार्य से कई ट्रेन प्रभावित; मार्ग, रेगुलेशन और ठहराव में बदलाव
इस निरीक्षण अभियान में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के साथ मंडल वाणिज्य निरीक्षक सी. पी. मीणा, चल टिकट निरीक्षक रामकेश मीणा एवं देवलाल मीणा, तथा सीसीटीसी शुभम सिंह भी उपस्थित रहे। वहीं रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील भी की है कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही सेवाएं प्राप्त करें एवं उचित टिकट के साथ यात्रा करें।
यह भी पढ़ें- Kota News: त्योहारों पर सफर हुआ आसान, ये ट्रेन जाएंगी शिरडी से बीकानेर व रांची से अजमेर; इन यात्रियों को फायदा