सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   Kota News Special train will run between Mumbai Central to Banaras will pass through stations of Kota division

Train Status: मुंबई सेंट्रल से बनारस के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन; कोटा मंडल के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Fri, 12 Sep 2025 07:28 PM IST
विज्ञापन
सार

Train Status: त्योहारी मौसम में रेलवे प्रशासन द्वारा मुंबई सेंट्रल-बनारस-मुंबई सेंट्रल के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी 17 सितम्बर 2025 से 05 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को कुल 08 फेरों के लिए संचालित की जाएगी।

Kota News Special train will run between Mumbai Central to Banaras will pass through stations of Kota division
कोटा मंडल से होकर गुजरेगी मुंबई बनारस स्पेशल ट्रेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

त्योहारी मौसम में यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा मुंबई सेंट्रल-बनारस-मुंबई सेंट्रल के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09083 मुंबई सेंट्रल-बनारस 17 सितम्बर 2025 से 05 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को कुल 08 फेरों के लिए संचालित की जाएगी।

loader
Trending Videos


यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल स्टेशन से प्रत्येक बुधवार रात 23.10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में अगले दिन गुरुवार को 12.10 बजे कोटा, 13.38 बजे सवाई माधोपुर, 14.30 बजे गंगापुर सिटी और 16.05 बजे भरतपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे बनारस पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


वापसी में ये ट्रेन संख्या 09084 बनारस-मुंबई सेंट्रल 19 सितम्बर 2025 से 07 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को कुल 08 फेरों के लिए संचालित होगी। यह ट्रेन बनारस स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 14.30 बजे प्रस्थान करेगी।

यह ट्रेन मार्ग में अगले दिन शनिवार को 09.55 बजे भरतपुर, 11.25 बजे गंगापुर सिटी, 12.18 बजे सवाई माधोपुर और 13.50 बजे कोटा स्टेशनों पर ठहरते हुए रविवार को प्रातः 04.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मुंबई सेंट्रल, बोरिवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन, गंगापुर सिटी, भरतपुर जंक्शन, ईदगाह जंक्शन, टुंडला जंक्शन, शिकोहाबाद जंक्शन, मैनपुरी, भोंगांव, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ सिटी, रायबरेली जंक्शन, अमेठी, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, जंघई जंक्शन और भदोही स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

यह भी पढ़ें- राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा:जयपुर तक चलेंगी 5 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, रेवाड़ी-सीकर सेवा का विस्तार

इस विशेष ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी) के डिब्बे सहित कुल 17 डिब्बे होंगे। रेलवे प्रशास ने यात्रियों से अपील है कि यात्रा से पूर्व गाड़ियों की स्थिति, समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट और नंबरों का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Train Status: गोल्डन टेंपल मेल एक्सप्रेस ट्रेन में मिली खामियां, कोटा से भरतपुर तक किया गया निरीक्षण

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed