सब्सक्राइब करें

Kota News: हाड़ौती में मूसलाधार बारिश से जनजीवन त्रस्त, लोगों का हाल लेने नाव से पहुंचीं लाडपुरा विधायक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 23 Aug 2025 06:14 PM IST
सार

Kota Weather: लाडपुरा विधायक कल्पना देवी नाव से बाढ़ग्रस्त कॉलोनियों तक पहुंचीं और लोगों से मुलाकात की। वहीं मानपुरा क्षेत्र में उन्होंने पैदल चलकर हालात देखे और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

विज्ञापन
Kota Weather: Life in Hadauti troubled by torrential rains Ladpura MLA reached by boat to take stock of people
नाव से विधायक कल्पना देवी बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचीं - फोटो : अमर उजाला

 हाड़ौती अंचल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात गंभीर कर दिए हैं। कोटा जिले के कई गांव टापू बन गए हैं, तो कई गांवों का शहरों से संपर्क पूरी तरह कट चुका है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है और कोटा विश्वविद्यालय ने भी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। वहीं, SDRF, ADRF और सेना के जवान प्रभावित इलाकों से लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित आश्रय स्थलों तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं।

loader


यह भी पढ़ें- Weather: करौली में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेहाल; बांधों और नदियों का जलस्तर बढ़ा, कई गांवों का संपर्क टूटा
 
कोटा, बूंदी और बारां में बाढ़ जैसे हालात
कोटा जिले के दिगोद, सुल्तानपुर और निमोदा हरीजी गांव में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। इसी तरह बूंदी और बारां जिलों में भी भारी बारिश का असर साफ देखने को मिल रहा है। यहां बाजारों में 5 फीट तक पानी भर गया है, जिससे जनजीवन ठप हो गया और दुकानें पूरी तरह बंद करनी पड़ीं।
 

Trending Videos
Kota Weather: Life in Hadauti troubled by torrential rains Ladpura MLA reached by boat to take stock of people
नाव से विधायक कल्पना देवी बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचीं - फोटो : अमर उजाला

लाडपुरा क्षेत्र में जलभराव, विधायक ने नाव से किया दौरा
कोटा जिले के लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के देवली अरब रोड, डीसीएम सहित कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। हालात का जायजा लेने के लिए लाडपुरा विधायक कल्पना देवी नाव से बाढ़ग्रस्त कॉलोनियों तक पहुंचीं और लोगों से मुलाकात की। वहीं मानपुरा क्षेत्र में उन्होंने पैदल चलकर हालात देखे और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। बोरखेड़ा क्षेत्र में नाले के ओवरफ्लो होने से कॉलोनियों में हालात और बिगड़ गए हैं।
 
चंबल बांधों में पानी की आवक बढ़ी, बैराज के गेट खोले गए
कैचमेंट एरिया में हो रही तेज बारिश से चंबल के बांधों में पानी की आवक तेज हो गई है। कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 14,718 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोटा में 127.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि इस मानसून सीजन में अब तक 1096.6 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- Kota News: हाड़ौती में 48 घंटे से मूसलाधार बारिश, गांव बने टापू, एसडीआरएफ और सेना ने मोर्चा संभाला
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Kota Weather: Life in Hadauti troubled by torrential rains Ladpura MLA reached by boat to take stock of people
नाव से विधायक कल्पना देवी बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचीं - फोटो : अमर उजाला

बारिश से बेघर हुए लोगों ने गोदाम में शरण ली
नपाहेड़ा क्षेत्र के नयागांव रामपुरिया बैरवा बस्ती के 20-25 लोग भारी बारिश और घर टूटने के कारण बेघर हो गए। ये सभी लोग निहाल अस्पताल के पीछे बने एक गोदाम में शरण लिए हुए हैं। उनका कहना है कि घर और सामान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और अब वे प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
 
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर यातायात फिर ठप
तेज बारिश का असर राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी पड़ा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पुलिया पर पानी भर जाने से यातायात रोक दिया गया है। इससे पहले भी 19 जुलाई से 19 अगस्त तक यह हाइवे बंद रहा था। दो दिन पहले यातायात शुरू हुआ था, लेकिन पानी भरने के कारण फिर से दोनों तरफ का आवागमन बंद कर दिया गया है। वाहन चालकों के रॉन्ग साइड से जाने की कोशिश के चलते स्थिति और खतरनाक हो गई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed