सब्सक्राइब करें

Rajasthan Weather: सवाई माधोपुर में नाव पलटने से 10 डूबे, सात लापता; बाढ़ से निपटने कोटा पहुंची सेना, तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: उदित दीक्षित Updated Fri, 22 Aug 2025 05:15 PM IST
सार

राजस्थान में भारी बारिश से कोटा और सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। सवाई माधोपुर के सूरवाल बांध में नाव पलटने से 10 लोग डूब गए, 7 लापता हैं। कोटा में सेना तैनात कर दी गई है, कई गांवों का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है।

विज्ञापन
Rajasthan Floods: Army Deployed in Kota 10 Drown as Boat Capsizes in Sawai Madhopur 7 Missing
सवाई माधोपुर के सूरवाल बांध में नाव डूबी। - फोटो : अमर उजाला

राजस्थान के कोटा और सवाई माधोपुर में जोरदार बारिश से बाढ़ आ गई है। कोटा में बचाव के लिए सेना को बुला लिया गया है। उधुर, सवाई माधोपुर में लोगों को बचाने के लिए गई एक नाव पानी में पलट गई। हादसे में नाव में सवार 10 लोग डूब गए, इनमें  सात लोग लापता हैं। सवाई माधोपुर में रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डूब गई। जिससे पांच ट्रेन प्रभावित हुई हैं। 

Trending Videos
Rajasthan Floods: Army Deployed in Kota 10 Drown as Boat Capsizes in Sawai Madhopur 7 Missing
बारिश से बिगड़े हालात। - फोटो : अमर उजाला

जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर के सूरवाल बांध में नाव डूब गई हैं। इसमें 10 लोग सवार थे। इनमें से 3 लोगों को बचा लिया गया है। बाकी लापता सात लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं,  कोटा के सुल्तानपुर में 4-4 फीट तक पानी भर गया। लोग पानी में तैरते नजर आ रहे हैं। दीगोद में बाढ़ प्रभावित इलाके में सेना बुलाई गई है। बूंदी के कई गांवों का भी जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया। बारिश के चलते बारां में शुक्रवार और शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। झालावाड़, कोटा और बूंदी में भी शनिवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Rajasthan Floods: Army Deployed in Kota 10 Drown as Boat Capsizes in Sawai Madhopur 7 Missing
बारिश से बिगड़े हालात। - फोटो : अमर उजाला

सवाई माधोपुर में 250 घर जलमग्न
जोरदार बारिश के कारण सवाई माधोपुर में एक बार फिर से बाढ़ की स्थिति बनी है। पुराने शहर के पल्ली पार इलाके में घरों में पानी घुस गया। करीब 250 घर जलमग्न हो गए हैं। वहीं, नेशनल हाईवे-552 पर तेज बारिश के कारण पुलिया टूट गई। इससे ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया है।

Rajasthan Floods: Army Deployed in Kota 10 Drown as Boat Capsizes in Sawai Madhopur 7 Missing
बारिश से बिगड़े हालात। - फोटो : अमर उजाला
बूंदी में भी कॉलोनियों में भरा पानी 
बूंदी के कापरेन कस्बे में लगातार बारिश के चलते कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। कापरेन कस्बे के बीच से निकल रही पुलिया पर पानी की आवक होने से ग्रामीण इलाकों का संपर्क कट गया। शहर में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार कर रहे हैं। शिवनगर में भी बारिश के कारण घरों में पानी आ गया।
विज्ञापन
Rajasthan Floods: Army Deployed in Kota 10 Drown as Boat Capsizes in Sawai Madhopur 7 Missing
बारिश से बिगड़े हालात। - फोटो : अमर उजाला

क्यों हो रही जोरदार बारिश? 
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन अब दक्षिण दिशा से शिफ्ट होकर अपनी नॉर्मल पोजिशन के नजदीक आ गई। शुक्रवार को ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा, दतिया (MP), सीधी (MP), रांची (झारखंड) होकर गुजर रही है। इस कारण प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया, जो अगले दो दिन और जारी रहने की संभावना है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed