{"_id":"67c322e36be065afba027974","slug":"demand-to-personally-call-yoga-guru-baba-ramdev-in-court-another-petition-filed-kota-news-c-1-1-noi1391-2681052-2025-03-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kota News: योग गुरु बाबा रामदेव की बढ़ती मुश्किल, कोर्ट में लगी एक और याचिका, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: योग गुरु बाबा रामदेव की बढ़ती मुश्किल, कोर्ट में लगी एक और याचिका, जानें पूरा मामला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: कोटा ब्यूरो
Updated Sat, 01 Mar 2025 10:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Baba Ramdev: 25 अक्तूबर 2021 को कोर्ट में एक परिवाद पेश किया था। इसमें पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार के योग गुरु बाबा रामदेव और एक टीवी चैनल के संचालक को पार्टी बनाया था। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद इस्तखासा खारिज कर दिया था।

रामदेव
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ कोटा की अदालत में परिवादी ने एक और याचिका लगाई है। इसमें पतंजलि आयुर्वेद हरिद्वार के योग गुरु बाबा रामदेव और एक टीवी चैनल के संचालक को व्यक्तिगत रूप से तलब कर वकालत नामें पर हस्ताक्षर करवाए जाने की मांग की है। इस पर कोर्ट ने उन्हें जवाब देने के लिए 20 मार्च की पेशी दी है। याचिका में बताया गया है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने आमजन को धोखे में रखा था।

Trending Videos
गुमानपुरा निवासी परिवादी नीरज तिवारी ने वकील लोकेश कुमार सैनी के जरिए 25 अक्तूबर 2021 को कोर्ट में एक परिवाद पेश किया था। इसमें पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार के योग गुरु बाबा रामदेव एवं एक टीवी चैनल के संचालक को पार्टी बनाया था। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद इस्तखासा खारिज कर दिया था। इसके बाद परिवादी ने आदेश के विरुद्ध कोर्ट में निगरानी याचिका पेश की थी, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडवोकेट लोकेश सैनी ने बताया कि परिवादी ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि बाबा रामदेव एवं टीवी चैनल के संचालक की ओर से एक वकालतनामा कोर्ट में पेश हुआ है। इस पर उनके हस्ताक्षर भी हो रहे हैं। लेकिन यह हस्ताक्षर परिवादी को सही नहीं लग रहे हैं, जिस पर संशय भी बना हुआ है। ऐसे में इसकी प्रामाणिकता के लिए दोनों को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में तलब करवाकर हस्ताक्षर निगरानी याचिका की आर्डर शीट पर करवाना न्यायिक में चाहता है। इसके बाद ही संशय दूर हो पाएगा।
योग गुरु बाबा रामदेव ने पेट्रोल-डीजल की बरती कीमतों पर तत्कालीन यूपीए सरकार पर हमला बोला था। साथ ही लोगों से नरेंद्र मोदी को चुनाव में विजय बनाने की अपील भी की थी और यह भी कहा था कि यदि वर्तमान में मोदी सरकार बनती है तो भारत देश में 35 रुपये लीटर पेट्रोल मिलेगा।