{"_id":"682da691019e995b350b50b4","slug":"kota-news-minor-was-molested-by-showing-fear-of-cobra-wife-made-video-accused-in-police-custody-2025-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kota News : कोबरा का डर दिखाकर नाबालिग से की अश्लील हरकत, पत्नी ने बनाए वीडियो, पुलिस हिरासत में आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News : कोबरा का डर दिखाकर नाबालिग से की अश्लील हरकत, पत्नी ने बनाए वीडियो, पुलिस हिरासत में आरोपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 21 May 2025 03:41 PM IST
सार
कोबरा का डर दिखाकर नाबालिग से अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आरोपी के पास से सात लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोटा पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 लाख 20 हजार रुपए के नकली नोट और एक कोबरा सांप बरामद किया है। आरोपी इसका डर दिखाकर नाबालिग से छेड़छाड़ करता था, वहीं छेड़छाड़ करने के दौरान उसकी पत्नी वीडियो बनाती थी। मामला शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने 29 वर्षीय आरोपी मोहम्मद इमरान को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है, जो कि मूल रूप से झांसी का रहने वाला है।
शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि 18 मई को थाना रेलवे कॉलोनी में एक व्यक्ति ने आकर मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें बताया कि उसकी भांजी के साथ अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म किया गया है। यह भी सामने आया है कि आरोपी अपने पास गैरकानूनी रूप से किंग कोबरा प्रजाति का सांप रखता था। वह छोटी-मोटी बीमारी ठीक करने के लिए झाड़-फूंक भी करता था और बीमारियां दूर करने का झूठा झांसा देकर लोगों से रुपए भी लेता था। पुलिस ने वन विभाग की टीम के सहयोग से आरोपी के घर में रखे कोबरा प्रजाति के खतरनाक सांप का रेस्क्यू कर उसे जब्त किया है।
ये भी पढ़ें: Bikaner News: कल बीकानेर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
बताया जा रहा है कि आरोपी मोहम्मद इमरान पर जादू-टोना करने, जिंदा सांप व उल्लू रखने के आरोप लगे थे, जिनके माध्यम से वह महिला और बच्चों के साथ डरावना व्यवहार भी करता था। मोहम्मद इमरान नकली सिक्के और नोट बेचने की सप्लाई करने का भी काम करता है और नकली धातुओं की मूर्ति को सोने की बताकर लोगों से ठगी करता है। आरोपी पर पीड़िता के नाना के साथ भी लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी इमरान से रुपए की बात करने के लिए पीड़ित परिवार उसके घर गया था, जहां उन्होंने इमरान के मोबाइल में शिकायतकर्ता की भांजी के साथ अश्लील छेड़छाड़ के वीडियो देखे। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो आरोपी की पत्नी आसमीन ने बनाए थे। इसके अलावा मोबाइल में नकली नोट बनाने के साथ ही अवैध हथियारों के वीडियो और फोटो भी थे।
Trending Videos
शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि 18 मई को थाना रेलवे कॉलोनी में एक व्यक्ति ने आकर मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें बताया कि उसकी भांजी के साथ अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म किया गया है। यह भी सामने आया है कि आरोपी अपने पास गैरकानूनी रूप से किंग कोबरा प्रजाति का सांप रखता था। वह छोटी-मोटी बीमारी ठीक करने के लिए झाड़-फूंक भी करता था और बीमारियां दूर करने का झूठा झांसा देकर लोगों से रुपए भी लेता था। पुलिस ने वन विभाग की टीम के सहयोग से आरोपी के घर में रखे कोबरा प्रजाति के खतरनाक सांप का रेस्क्यू कर उसे जब्त किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bikaner News: कल बीकानेर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
बताया जा रहा है कि आरोपी मोहम्मद इमरान पर जादू-टोना करने, जिंदा सांप व उल्लू रखने के आरोप लगे थे, जिनके माध्यम से वह महिला और बच्चों के साथ डरावना व्यवहार भी करता था। मोहम्मद इमरान नकली सिक्के और नोट बेचने की सप्लाई करने का भी काम करता है और नकली धातुओं की मूर्ति को सोने की बताकर लोगों से ठगी करता है। आरोपी पर पीड़िता के नाना के साथ भी लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी इमरान से रुपए की बात करने के लिए पीड़ित परिवार उसके घर गया था, जहां उन्होंने इमरान के मोबाइल में शिकायतकर्ता की भांजी के साथ अश्लील छेड़छाड़ के वीडियो देखे। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो आरोपी की पत्नी आसमीन ने बनाए थे। इसके अलावा मोबाइल में नकली नोट बनाने के साथ ही अवैध हथियारों के वीडियो और फोटो भी थे।