सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   Kota News: Cow vigilantes stop Vasundhara Raje’s convoy, traffic jam for half an hour, action ordered

Kota News: गौ रक्षकों ने रोका वसुंधरा का काफिला, आधे घंटे तक लगा जाम, राजे ने दिए कार्रवाई के निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Mon, 29 Dec 2025 10:40 AM IST
सार

गौ रक्षकों द्वारा कोटा शहर में मृत गायों के निस्तारण को लेकर निकाली जा रही पदयात्रा के दौरान गौ रक्षकों ने झालावाड़ से जयपुर जा रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का काफिला रोक दिया।
 

विज्ञापन
Kota News: Cow vigilantes stop Vasundhara Raje’s convoy, traffic jam for half an hour, action ordered
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर बने हैंगिंग ब्रिज पर गौ रक्षकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ से जयपुर जा रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का काफिला रोक दिया। इस दौरान राजे ने प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से ट्रैफिक रोकने से संबंधित जानकारी ली। वही वसुंधरा राजे का काफिला रुकने से कोटा पुलिस में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेंज के आईजी, शहर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की।

Trending Videos


दरअसल गौ रक्षक कोटा शहर में मृत गायों के निस्तारण की समस्या से काफी परेशान थे। इसी को लेकर वे पदयात्रा निकाल रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आने की जानकारी मिलते ही गौ रक्षकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राज्य के काफिले को बीच में ही रोक लिया और अपनी समस्या उन्हें बताई, जिसके बाद राजे ने मौके से ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर प्रशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस बीच करीब आधा घंटे तक मौके पर जाम की स्थिति भी बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Jaipur Rare Surgery: मरीज के पेट से निकाले गए 7 टूथब्रश और 2 लोहे के पाने, सफल ऑपरेशन से बची युवक की जान

गौ रक्षकों ने राजे के सामने नगर निगम प्रशासन और ठेकेदार पर आरोप लगाए और कहा कि मृत गायों को बंदा धरमपुरा के पास खाली प्लॉट में खुले में फेंक दिया जाता है। जो न सिर्फ क्रूरता की निशानी है बल्कि इससे हिंदू धर्म की पवित्र भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि इस मुद्दे पर पहले भी नगर निगम और कलेक्टर के सामने अपना आक्रोश जताया जा चुका है। उसके बावजूद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं की मांग है कि मृत गायों को खुले में ना डाला जाए, बल्कि पूरे रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाए।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले गाय के मांस को उबालने काटने के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे। इसके विरोध में हिंदू संगठनों और गौ रक्षकों ने पहले नगर निगम और बाद में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था और इसी के विरोध में पदयात्रा भी निकाली जा रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed