{"_id":"65d425a03f953cbe62085f5a","slug":"rajasthan-news-body-of-student-found-stuck-between-trees-in-chambal-valley-was-missing-for-9-days-2024-02-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: लापता छात्र का शव चंबल घाटी में पेड़ों के बीच फंसा मिला, 9 दिन पहले टेस्ट देने के बहाने निकला थ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: लापता छात्र का शव चंबल घाटी में पेड़ों के बीच फंसा मिला, 9 दिन पहले टेस्ट देने के बहाने निकला थ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, को
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 20 Feb 2024 09:38 AM IST
विज्ञापन
सार
Kota: नौ दिन पहले लापता हुए कोचिंग छात्र की लाश मुकंदरा टाइगर रिजर्व की घाटी में मिली है। कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा छात्र 11 फरवरी से लापता था।

रचित सौंधिया
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
शहर में रहकर जेईई की कोचिंग कर रहे छात्र रचित सौंधिया की लाश गडरिया महादेव इलाके में पेड़ और चट्टान के बीच अटकी मिली। छात्र रचित गत 11 फरवरी से लापता था। पिछले नौ दिनों से पुलिस प्रशासन और छात्र के परिजन लगातार रचित की खोज में लगे थे।

Trending Videos
मामले के अनुसार गत 11 फरवरी को रचित टेस्ट देने के बहाने होस्टल से निकला लेकिन वापस नहीं पहुंचा था। जांच में पुलिस को उसकी लोकेशन गडिरया महादेव के आसपास मिली थी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पुलिस को छात्र के संबंध में थोड़ा सुराग मिला। इस पर पुलिस ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान पुलिस को वहां रचित की चप्पल और मोबाइल भी मिला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी अमृता दुहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में एसडीआरएफ और नगर निगम के गोताखोर नदी और नदी से सटे जंगल में छात्र की तलाश में जुटे थे। बाद में ड्रोन की सहायता से छात्र की तलाश की गई तो छात्र का शव चंबल की घाटी में पेड़ पर फंसा मिला। परिजनों ने छात्र के शव की शिनाख्त कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।