सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   Rajasthan News: For the first time in Rajasthan, a bridge for water will be built using aqueduct technology

Rajasthan News: राजस्थान में पहली बार नदी के ऊपर बहेगी नहर, साथ दौड़ेंगे वाहन; जानिए क्या है 'एक्वाडक्ट तकनीक'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजस्थान Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Fri, 30 May 2025 06:03 PM IST
विज्ञापन
सार

राजस्थान में नदियों की लिंक परियोजना के तहत चंबल नदी पर पानी ट्रांसपोर्ट करने का पुल तैयार किया जाएगा। राजस्थान में यह तकनीक पहली बार इस्तेमाल हो रही है। 2280 मीटर लम्बाई, 41.5 मीटर चौड़ाई वाला यह एक्वाडक्ट दो जिलों को आपस में जोड़ेगा।

Rajasthan News: For the first time in Rajasthan, a bridge for water will be built using aqueduct technology
एक्वाडक्ट तकनीक पुल की तैयारी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के दो बड़े बांध बीसलपुर और इसरदा में रामगढ़ (कूल नदी), महलपुर (पार्वती नदी) और नवनेरा (कालीसिंध नदी) बैराज का पानी लाने के लिए सरकार एक्वाडक्ट तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है। इस तकनीक में नदी के ऊपर से नहर को निकाला जाएगा, इसके लिए एक पुल बनाया जाएगा जिसके जरिए नहर का पानी आगे जाएगा। इतना ही नहीं इस पुल के मध्यम से वाहन भी नदी को पार कर सकेंगे। यह पुल कोटा और बूंदी के दो गांवों को आपस में जोड़ेगा।

loader
Trending Videos


निर्माण में 2300 करोड़ रुपये का खर्च
चंबल नदी पर पानी निकासी के लिए बनने वाले इस पुल की लंबाई 2280 मीटर, चौड़ाई लगभग 41.5 और ऊंचाई 7.7 मीटर होगी। इसे बनाने में करीब 2300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। चंबल घडियाल संरक्षित क्षेत्र होने के कारण इस प्रोजेक्ट के लिए राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) और वन विभाग की अनुमति की जरूरत थी, जो मिल चुकी है। मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यह एक्वाडक्ट पानी ट्रांसपोर्ट करने के साथ-साथ कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर के बीच रोड कनेक्टिविटी भी देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन




भूमि के डायवर्जन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक्वाडक्ट के निर्माण के लिए 24.05 हैक्टेयर वन भूमि के डायवर्जन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। वहीं डक्ट का निर्माण करने वाली एजेंसी ने यहां कंस्ट्रक्शन साइट भी तैयार कर ली है। प्रोजेक्ट के लिए सर्वे और रिसर्च का काम पूरा किया जा चुका है। अब डिजाइन और ड्राइंग का काम अंतिम चरण में है।

ये भी पढ़ें- शाम तक भी नहीं टिका मंत्री जी का दावा, टंकी पर चढ़ीं उन्हीं की पार्टी की प्रधान, जानें मामला

कोटा से बूंदी को जोड़ेगा पानी निकासी का पुल
एक्वाडक्ट का एक छोर कोटा के पीपल्दासमेल गांव और दूसरा छोर बूंदी के गुहाटा गांव से जुडे़गा। इससे कोटा की सुल्तानपुर तहसील के लोगों को बूंदी से गुजर रहे कोटा-सवाईमाधोपुर हाईवे से पक्की सड़क द्वारा एक अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध होगा। साथ ही, परियोजना में नवनेरा बैराज से मेज एनिकट तक फीडर निर्माण की कार्रवाई को गति मिलेगी।



चंबल नदी पर एक्वाडक्ट का निर्माण
गौरतलब है कि प्रदेश के 17 जिलों को पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने वाली इस परियोजना पीकेसी-ईआरसीपी (रामजल सेतु लिंक परियोजना) के प्रथम चरण में पैकेज-2 के अंतर्गत चंबल नदी पर एक्वाडक्ट का निर्माण किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed