सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   The murderer of his wife and son was sentenced to death by the court; these are the things written

कोटा डबल मर्डर केस: पत्नी और छह माह के बेटे की हत्या पर पति को फांसी, कोर्ट बोला- भक्षक बन जाए तो कौन बचाएगा?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sat, 24 Jan 2026 11:36 AM IST
विज्ञापन
सार

Kota: आरोपी पिंटू अपनी पत्नी सीमा को मायके से लेकर आया था। शाम को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। पिंटू ने गुस्से में आकर सीमा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। वारदात में सीमा की गर्दन पेट और पैर सहित कई जगहों पर घाव हो गए थे।

The murderer of his wife and son was sentenced to death by the court; these are the things written
आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के कोटा जिले में पत्नी और बेटे की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या करने के करीब 5 साल पुराने मामले में एडीजे कोर्ट दो ने शुक्रवार को ऐतिहासिक फैसला सुना दिया। कोर्ट ने आरोपी पति को फांसी की सजा से दंडित किया है। साथ ही आरोपी पर 50 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है। फैसले के दौरान कोर्ट ने यह भी कहा है कि 'रक्षक ही भक्षक बन जाए तो कौन बचाएगा'? ऐसे दोषी को मृत्युदंड से कम दंड नहीं होना चाहिए। यह सनसनीखेज वारदात शहर के रामपुरा कोतवाली इलाके में साल 2021 में हुई थी।
Trending Videos


अभियोजक भारत सिंह आसावत ने बताया कि यह घटना जून 2021 में रामपुरा कोतवाली थाना इलाके के भाटापाड़ा में हुई थी। जहां पर 1 जून को आरोपी पिंटू अपनी पत्नी सीमा को मायके से लेकर आया था। इसी दौरान शाम को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तभी पिंटू ने गुस्से में आकर सीमा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वारदात में सीमा की गर्दन पेट और पैर सहित कई जगहों पर धारदार हथियार के निशान हो गए। इस दौरान 6 माह का बच्चा भी इस हमले में घायल हो गया। दोनों की वारदात में मौत हो गई थी। तभी से मामला कोर्ट में विचाराधीन था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: सनातन मूल्यों का संदेश देती वाल्मिकी रामायण कथा, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा था आरोपी
वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतका के मृतक शरीर को घसीट कर घर से बाहर लाया था। यह पूरी घटना तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। इस दौरान आरोपी के हाथ में वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी थी। इस पूरी वारदात में कोर्ट में आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया गया और 23 गवाहों के बयान करवाए गए। वारदात के बाद आरोपी थाने पहुंचा था और कहा था कि मैने अपनी पत्नी को मार दिया। कोर्ट ने रेयर ऑफ टू रेयरस्टेट मानते हुए दोषी को फांसी की सजा सुनाई है।

फैसले में कोर्ट ने कहीं तीन अहम बातें
अभियोजक भारत सिंह आसावत ने बताया की कोर्ट ने अपने फैसले में लिखा है कि हम एक हाइपोथेटिकल स्थिति का भी उल्लेख करना चाहेंगे। जब किसी व्यक्ति के द्वारा कोई जानवर मसलन कुत्ता आदि का लिया जाता है तो वह भी कुछ समय के बाद परिवार का एक सदस्य हो जाता है और व्यक्ति उसे कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा सकता। इस तरह आरोपी पिंटू एक पति और पिता था और लगातार पत्नी और बच्चे के संपर्क में था।

इस तरह की जघन्य हत्या करने से साफ पता लगता है कि दोषी निर्दय और राक्षसी प्रकृति का है। जिसमें मानवता नाम की कोई जगह नहीं है। कोर्ट ने आगे कहा कि अगर हम दोषी को मृत्यु दंड से कम कोई दंड देते हैं तो उसे न केवल न्याय के उद्देश्य भी विफल होंगे। समाज में भी इस प्रकार की मनोवृत्ति रखने वाले अपराधिक कृत्य करने वाले अपराधियों को बढ़ावा मिलेगा और आमजन में भी ऐसे लोगों का डर बना रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed