Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News: Acharya Dhirendra Shastri arrives in Ramganj Mandi for Ram Katha, crowd turns unruly for a glimpse
{"_id":"697246ebf6e3906876022443","slug":"crowds-went-wild-to-catch-a-glimpse-of-pandit-dhirendra-shastri-kota-news-c-1-1-noi1391-3871447-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News: रामगंज मंडी में राम कथा करने पहुंचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, एक झलक देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: रामगंज मंडी में राम कथा करने पहुंचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, एक झलक देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Fri, 23 Jan 2026 04:52 PM IST
Link Copied
जिले में श्रीराम कथा करने पहुंचे बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर गुरुवार को माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। एयरपोर्ट पर उन्हें देखने और स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े, जिससे कुछ समय के लिए हालात बेकाबू हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
एयरपोर्ट पर एक महिला भक्त आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कार की ओर दौड़ पड़ी, जिसे मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। इसके बावजूद श्रद्धालुओं ने मोबाइल कैमरों में उनके फोटो और वीडियो कैद किए और जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने सभी श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि कोटा शिक्षा नगरी है और वे चाहते हैं कि देश शिक्षा, स्वास्थ्य और उन्नति के क्षेत्र में आगे बढ़े।
एयरपोर्ट से निकलने के बाद आचार्य धीरेंद्र शास्त्री इंदिरा विहार स्थित अपने भक्त राजेंद्र अग्रवाल के निवास पर पहुंचे। यहां भी उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और फूलों से सजावट की गई। उन्हें देखने के लिए लोग घरों की बालकनियों और गेट पर खड़े नजर आए। कार से उतरते ही आचार्य ने हाथ हिलाकर भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया।
गौरतलब है कि पहले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का कोटा में रोड शो और बोरखेड़ा स्थित एक रिसॉर्ट में कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन सुरक्षा कारणों को देखते हुए कोटा के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए। इसके बाद वे एयरपोर्ट से सीधे भक्त के निवास पहुंचे और वहां से रामगंज मंडी के लिए रवाना हो गए। रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में वे अगले तीन दिनों तक श्री राम कथा का वाचन करेंगे, जिसमें एक दिन पर्ची कार्यक्रम भी रखा गया है।
रामगंज मंडी में निकली 4 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के कथा वाचन को लेकर गुरुवार को रामगंज मंडी में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ कृषि उपज मंडी से हुआ, जो खैराबाद मेला स्थल तक पहुंची। करीब 4 किलोमीटर लंबी इस यात्रा को देखने के लिए लोग अपने घरों की छतों पर चढ़ गए। यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं, जिससे पूरा क्षेत्र धर्ममय वातावरण से सराबोर हो गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।