{"_id":"67be84ab7cc9a9d26c0be83b","slug":"those-who-became-si-through-fraudulent-means-were-arrested-and-dismissed-from-service-kota-news-c-1-1-noi1391-2668359-2025-02-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kota: कोटा रेंज आईजी ने 3 सब इंस्पेक्टरों को किया बर्खास्त, फर्जी तरीके से पास की थी एसआई भर्ती परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota: कोटा रेंज आईजी ने 3 सब इंस्पेक्टरों को किया बर्खास्त, फर्जी तरीके से पास की थी एसआई भर्ती परीक्षा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: कोटा ब्यूरो
Updated Wed, 26 Feb 2025 08:52 AM IST
सार
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में हुई गड़बड़ी और पेपर लीक प्रकरण में दोषियों पर बड़ा एक्शन शुरू हो गया है। मामले में पांच सब इंस्पेक्टर बर्खास्त किए गए हैं, जिनमें से तीन पर कोटा रेंज के आईजी ने करते हुए उन्हें बर्खास्त किया है। अब तक कोटा आईजी ऑफिस से कुल 7 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर बर्खास्त किए जा चुके हैं। वहीं दो एसआई पर बीकानेर रेंज के आईजी ने कार्रवाई की है। बर्खास्त किए गए एसआई को बीकानेर और कोटा रेंज में पोस्टिंग मिली हुई थी।
विज्ञापन
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में कोटा से तीन एसआई बर्खास्त
विज्ञापन
विस्तार
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में हुई गड़बड़ी और पेपर लीक प्रकरण में दोषियों पर बड़ा एक्शन शुरू हो गया है। मामले में पांच सब इंस्पेक्टर बर्खास्त किए गए हैं। इनमें से तीन पर कोटा रेंज के आईजी ने कार्यवाही करते हुए उनको बर्खास्त किया है। अब तक कोटा आईजी ऑफिस से कुल 7 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर बर्खास्त किए जा चुके हैं। वही दो एसआई पर बीकानेर रेंज के आईजी ने कार्रवाई की है। बर्खास्त किए गए एसआई को बीकानेर और कोटा रेंज में पोस्टिंग मिली हुई थी।
Trending Videos
कोटा रेंज के आईजी रवि दत्त गॉड ने एसआई चेतन सिंह मीणा, रेणु कुमारी और मालाराम बिश्नोई को बर्खास्त किया है। इनमें चेतन सिंह मीणा अभी जेल में है। चेतन ने डमी कैंडिडेट बैठाकर एग्जाम पास किया था। वही रेणु कुमारी और मालाराम बिश्नोई जमानत पर बाहर है। इन दोनों ने फर्जी तरीके से एग्जाम को पास किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया था। मामले में एसओजी ने जांच की थी। जिसमें कई डमी कैंडिडेट द्वारा परीक्षा देने की बात सामने आई थी। इसके बाद यह भी सामने आया कि फर्जीवाड़ा करके कई अभ्यर्थियों ने नौकरी हासिल कर ली है। मामले में एसओजी करीब 50 एसआई को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 25 को हाई कोर्ट से जमानत भी मिल चुकी थी। आपको बता दे कि 859 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसमें 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यह परीक्षा 13 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक लिखित में आयोजित हुई थी। जिसमें 3 लाख 80 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।