{"_id":"6919e87b63274dc66e0b9db6","slug":"car-seized-with-79-kg-354-grams-of-illegal-doda-poppy-one-accused-arrested-kotputli-behror-news-c-1-1-noi1440-3637061-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotputli-Behror News: तस्करी करके ले जाई जा रही 79 किलो 354 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, हिरासत में आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotputli-Behror News: तस्करी करके ले जाई जा रही 79 किलो 354 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, हिरासत में आरोपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटपूतली-बहरोड़
Published by: कोटपुतली ब्यूरो
Updated Mon, 17 Nov 2025 03:46 PM IST
सार
जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रही कार से नाकाबंदी के दौरान 79 किलो 354 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर पंजाब निवासी आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
विज्ञापन
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रागपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 79 किलो 354 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका सहित एक कार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देश पर प्रागपुरा थानाधिकारी कश्मीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें हैड कांस्टेबल (प्रागपुरा) सायरमल, श्रीकांत तथा हैड कांस्टेबल (यातायात कोटपूतली) नरेश शामिल थे। टीम ने रविवार को एनएच-48 पर जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों की नाकाबंदी कर जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Udaipur News: पुलिस ने साउंड बंद कराया, जसबीर जस्सी ने बिना माइक गाकर महफिल लूटी, फैन्स बोले- असली स्टार यही
इसी दौरान एक होंडा अमेज कार को रोककर गहनता से तलाशी ली गई। जांच में कार की डिक्की में पीछे की सीट के नीचे प्लास्टिक के तीन कट्टे छिपे मिले। चालक से पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर कट्टों की तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त छिलका भरा मिला।
थानाधिकारी कश्मीर सिंह ने बताया कि मौके पर ही कुल 79 किलो 354 ग्राम डोडा पोस्त छिलका बरामद किया गया। साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त कर आरोपी मेवासिंह (42) पुत्र जातीसिंह हरिजन निवासी हरियाऊ खुर्द, थाना पातड़ा, जिला पटियाला (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से नेटवर्क और सप्लाई रूट को लेकर विस्तृत पूछताछ कर रही है। मामले में आगे अनुसंधान जारी है।