{"_id":"690af72b5a86d28c5003c329","slug":"kotputli-behror-sensation-vegetable-seller-becomes-crorepati-with-11-crore-punjab-lottery-win-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब स्टेट लॉटरी : उधार लेकर खरीदी टिकट पर निकली 11 करोड़ की लाटरी, दोस्त को देगा एक करोड़ रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब स्टेट लॉटरी : उधार लेकर खरीदी टिकट पर निकली 11 करोड़ की लाटरी, दोस्त को देगा एक करोड़ रुपये
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटपूतली-बहरोड़
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:35 PM IST
सार
कोटपूतली बहरोड़ के एक साधारण सब्जी विक्रेता को 11 करोड़ रुपये की लॉटरी का इनाम खुलने के बाद परिवार और मोहल्ले में जश्न का माहौल है।
विज्ञापन
कोटपूतली के सब्जी विक्रेता अमित सेहरा 11 करोड़ रुपये की लॉटरी टिकट के साथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कहते हैं किस्मत कब, कहां और कैसे पलट जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही वाकया हुआ कोटपूतली के एक साधारण सब्जी विक्रेता के साथ, जो पंजाब राज्य लॉटरी के दिवाली बम्पर 2025 के पहले इनाम का विजेता बने। किस्मत के इस धनी का नाम कोटपूतली निवासी अमित सेहरा है। 32 वर्षीय अमित की आमदनी रोज सड़क किनारे सब्जी की रेहड़ी लगाकर होती थी लेकिन अब उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार अमित सेहरा ने यह लॉटरी टिकट बठिंडा से 500 रुपये में खरीदी थी, जिस पर 31 अक्टूबर की शाम लुधियाना में निकाले गए ड्रॉ में पहला इनाम निकला, जिसके इनाम के रूप में उन्हें 11 करोड़ रुपये की राशि मिली है। इस बड़ी जीत के बाद अमित अपने परिवार सहित बुधवार को बठिंडा पहुंचे, जहां उन्होंने दावा प्रक्रिया पूरी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bhilwara News: शराब के नशे में जहाजपुर जेलर का उत्पात, प्रहरी से मारपीट; वीडियो वायरल
अमित ने बताया कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि किस्मत ने इतनी बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा कि वे इस धनराशि का उपयोग परिवार की जरूरतों को पूरा करने, बच्चों की पढ़ाई और एक बेहतर जीवन जीने की दिशा में करेंगे।
इस खुशखबरी के बाद कोटपूतली में अमित के घर और मोहल्ले में जश्न जैसा माहौल है। लोग लगातार उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं और इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि मेहनतकश इंसान की किस्मत कैसे एक पल में पलट गई।
उल्लेखनीय है कि दिवाली बम्पर लॉटरी में दूसरे इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपये और तीसरे इनाम के रूप में 50 लाख रुपये का प्रावधान था लेकिन कोटपूतली के अमित ने 11 करोड़ की बड़ी जीत हासिल की।