Rajasthan: बानसूर में रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों के 13 लोग गंभीर रूप से घायल; यहां इलाज जारी
बानसूर के चतरपुरा गांव में रास्ते को लेकर हुए पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से हुई मारपीट में महिला-पुरुषों सहित 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए कोटपूतली रेफर किया गया।
विस्तार
बानसूर क्षेत्र के बासदयाल थाना अंतर्गत ग्राम चतरपुरा की ढाणी (मीणा की) में बुधवार दोपहर रास्ते को लेकर चला आ रहा पुराना विवाद अचानक उग्र हो गया। दो पक्षों के बीच हुई जबरदस्त मारपीट में महिला-पुरुषों सहित कुल 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, वहीं एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
लाठी-डंडों से हमला, गांव में मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर बाद रास्ते के अधिकार को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडों से हमला शुरू हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव का प्रयास किया। सूचना मिलने पर बासदयाल थाना प्रभारी रजनी कुमारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया।
सभी घायल कोटपूतली रेफर
मारपीट में घायल सभी लोगों को तत्काल बानसूर के राजकीय उपजिला अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को कोटपूतली के जिला बीडीएम अस्पताल रेफर कर दिया। ट्रॉमा प्रभारी श्रीराम ने बताया कि घायलों के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई, गैंती-फावड़े लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी MLA; क्या होगा असर?
ये लोग हुए घायल
घटना में लीलाराम, राहुल, सुरज्ञानी, सुमन, बबलू, महेश, दिनेश, मुकेश, फूसाराम, दुलीचंद, ननूराम, दिनेश और राकेश घायल हुए हैं। थाना प्रभारी रजनी कुमारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और साक्ष्य जुटाए। पुलिस दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निगरानी बनाए हुए है।