खैरथल जिले के तिजारा थाना क्षेत्र के खलीलपुरी गांव में पारिवारिक रंजिश ने सोमवार शाम हिंसक रूप ले लिया। रास्ते को लेकर चल रहे पुराने विवाद में परिवार के ही कुछ सदस्यों ने एक महिला और उसके बेटे पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तिजारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की हालत नाजुक होने पर उसे अलवर रेफर कर दिया गया।
अचानक हुआ जानलेवा हमला
जानकारी के अनुसार खलीलपुरी निवासी सीमा देवी और उनके पुत्र चेतन जाट पर परिवार के ही उदयचंद, वीर सिंह, सुभाष और हेमंत सहित लगभग एक दर्जन लोगों ने अचानक हमला कर दिया। यह विवाद लंबे समय से रास्ते को लेकर चल रहा था। हमले के दौरान सीमा देवी और चेतन गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर दोनों की जान बचाई।
पीड़ित ने लगाए आरोप
घायल चेतन जाट ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद से आरोपी पक्ष लगातार दबंगई दिखा रहा है। पिछले तीन महीनों में उनके परिवार पर चार बार हमला हो चुका है। हर बार तिजारा थाने में शिकायत दी गई, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने के कारण आरोपियों के हौसले बढ़ गए। चेतन ने कहा कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई होती, तो यह वारदात नहीं होती।
ये भी पढ़ें:
कोतवाली से 200 मीटर दूर लाखों की चोरी, बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर तिजारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों से अस्पताल में पूछताछ की। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।