कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह में देवेंद्र कुमार बिश्नोई, उप महानिरीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में विधिवत ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान और राष्ट्र की सेवा के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया। पूरे परिसर में अनुशासन और राष्ट्रगौरव का वातावरण देखा गया।
बैंड वादकों ने दी प्रभावशाली प्रस्तुतियां
समारोह को और अधिक गरिमामय बनाने के लिए राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बैंड वादकों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। बैंड की मधुर और जोशीली धुनों ने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया और माहौल राष्ट्रप्रेम से सराबोर हो गया। यह प्रस्तुति कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही।
ये भी पढ़ें:
बांसवाड़ा में जिला कलेक्टर ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, बसंती फिजाओं में लहराया तिरंगा
कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने पर जोर
ध्वाजारोहरण के बाद पुलिस अधीक्षक ने अपने संदेश में संविधान की गरिमा बनाए रखने, कर्तव्यनिष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस अधिकारों के साथ-साथ जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है। कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों में मिठाइयां वितरित कीं, जिससे आपसी सौहार्द और उत्साह का वातावरण बना।