जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस एच.जी. राघवेंद्र सुहास, आईपीएस एवं जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़ देवेंद्र कुमार बिश्नोई, आईपीएस के निर्देशन में जिले में फायरिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हरसौरा थाना पुलिस ने फायरिंग की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली नाजिम अली खान, आरपीएस के सुपरविजन तथा वृत्ताधिकारी बानसूर मेघा गोयल, आरपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी हरसौरा पुलिस निरीक्षक जनमेजाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने ग्राम बाबरिया निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओमी, उसके पिता मनोहर उर्फ कालू तथा उसके मामा रोशन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार परिवादी ओमप्रकाश ने 17 जनवरी 2026 को थाना हरसौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 जनवरी की रात खेत में घूमने के दौरान पड़ोसियों ने उस पर और उसके मामा पर लाठी-डंडों से हमला किया तथा पिस्टल से फायर कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और एमओबी टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया गया।
ये भी पढ़ें- Bhilwara: डूंगरी में देवनारायण जयंती समारोह, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने 48.74 करोड़ की योजना का किया एलान
झूठा मुकदमा दर्ज कराया
गहन अनुसंधान और पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि घटना में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा फायरिंग नहीं की गई थी। जांच में सामने आया कि परिवादी पक्ष स्वयं एक देशी पिस्टल की जांच कर रहा था, इसी दौरान गलती से फायर हो गया और गोली मामा रोशन की जांघ में लग गई। इसके बाद इलाज और पुलिस कार्रवाई से बचने के उद्देश्य से आरोपियों ने पड़ोसियों को फंसाने की साजिश रचते हुए झूठा मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि झूठे मुकदमे दर्ज कराने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।