कोटपूतली-बहरोड़ जिले में शटर तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को हरसौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के विश्लेषण के आधार पर इस गिरोह का खुलासा किया।
31 दिसंबर की रात हुई थी चोरी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 की रात देवसन और बाबरिया स्टैंड क्षेत्र में कई दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की गई थी। इनमें देवसन निवासी सीताराम की किराना व कपड़े की दुकान से नकदी और सामान चोरी हुआ। गैस एजेंसी से सिलेंडर और चूल्हे गायब हुए। बाबरिया की ई-मित्र दुकान से लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी हुए और एक मिष्ठान भंडार से नकदी और सामान चोरी किया गया था।
एफएसएल और एमओबी की टीम ने किया था निरीक्षण
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल और एमओबी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल से बीटीएस सेल आईडी प्राप्त कर 50 से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल का गहन विश्लेषण किया गया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी सामने आई, जिस पर तीन लोग सवार थे और पीछे सिलेंडर व कट्टे लटके हुए दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें:
ठंडी हवाओं ने जमाया कहर, लेकसिटी में 12 डिग्री गिरा पारा, गोगुन्दा सबसे ठंडा
नीमराना पुलिस की मदद से हुई आरोपियों की पहचान
इस तकनीकी और फुटेज विश्लेषण के आधार पर नीमराना पुलिस की मदद से आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें डिटेन किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में विजयपाल, कपिल और राजेश शामिल हैं, जो नीमराना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर तीनों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया।