कोटपूतली-बहरोड़ जिले के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सोतानाला के पास सीकर डिपो की राजस्थान रोडवेज बस अनियंत्रित होकर लगभग पांच फीट गहरी खाई में उतर गई। गनीमत रही कि बस पलटने से बच गई, अन्यथा यात्रियों को गंभीर चोट लग सकती थी।
कोहरे की वजह से खाई में चली गई बस
जानकारी के अनुसार, सुबह के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसी कारण बस चालक को आगे की स्थिति का सही अंदाजा नहीं लग सका और बस असंतुलित होकर सड़क से नीचे खाई में चली गई। बस में उस समय लगभग 20 से 25 यात्री सवार थे। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए चीख-पुकार का माहौल बन गया।
'हो सकता था भारी नुकसान'
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि बस का संतुलन थोड़ा और बिगड़ जाता, तो वह पलट सकती थी, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। यात्रियों ने चालक की सतर्कता और नियंत्रण की सराहना की, जिसके कारण सभी सुरक्षित रहे और बस पूरी तरह पलटने से बच गई।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित किया। हाईवे पर कुछ समय के लिए वाहन प्रभावित हुए, जिससे दोनों ओर लंबी कतारें लग गईं। बाद में क्रेन की सहायता से बस को खाई से बाहर निकालकर यातायात को धीरे-धीरे सुचारू किया गया।
ये भी पढ़ें:
कलेक्टर ने सहकर्मियों के साथ गाया वंदे मातरम, राष्ट्रीय गीत को बताया संघर्ष का प्रतीक
कई सड़क हादसों का गवाह बन चुका है एनएच-98
गौरतलब है कि एनएच-48 का सोतानाला क्षेत्र पहले भी कई सड़क हादसों का गवाह बन चुका है। कोहरे के मौसम में दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में पर्याप्त चेतावनी संकेतक और सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।