Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sidhi News: Diesel tanker overturns at a turn, people rush to the spot with buckets and cans.
{"_id":"6973b45d20af59e6b10e4e0b","slug":"a-diesel-tanker-overturned-at-a-bend-causing-a-diesel-loot-after-the-accident-people-ran-with-buckets-and-cans-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3875932-2026-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: मोड़ पर पलटा डीजल टैंकर, बाल्टी-कैन लेकर दौड़े लोग; अमिलिया पुलिस ने संभाली स्थिति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: मोड़ पर पलटा डीजल टैंकर, बाल्टी-कैन लेकर दौड़े लोग; अमिलिया पुलिस ने संभाली स्थिति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Sat, 24 Jan 2026 09:25 AM IST
Link Copied
सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलदहा पुल के पास शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मोड़ पर अचानक एक डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना तेज था कि टैंकर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में टैंकर चालक को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, क्लीनर गोरेलाल यादव भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक के नाम की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ पाई है।
टैंकर पलटते ही घटनास्थल पर हालात बेकाबू होते नजर आए। टैंकर से डीजल बहते देख आसपास के ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीर भी मौके पर पहुंच गए और डीजल लूटने की होड़ मच गई। लोग बाल्टी, डिब्बे, कैन और अन्य बर्तनों में डीजल भरते हुए दिखाई दिए। कुछ ही देर में सड़क किनारे खतरनाक दृश्य बन गया, जहां ज्वलनशील पदार्थ खुले में फैल चुका था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि जरा-सी भी चिंगारी या स्पार्क लग जाता, तो यह इलाका आग के गोले में तब्दील हो सकता था और बड़ा विस्फोट हो सकता था। हालांकि गनीमत यह रही कि समय रहते कोई अनहोनी नहीं हुई। मामले को लेकर अमिलिया थाने में पदस्थ रामहित पांडे ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर बैरिकेडिंग कर दी गई है और लोगों को वहां से हटाया जा रहा है। डीजल लूटने की कोशिश कर रहे लोगों को रोका जा रहा है और हालात फिलहाल पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
पुलिस की मौजूदगी के बाद मौके पर शांति बहाल की गई और यातायात को भी बंद किया गया है। बताया गया है कि यह डीजल टैंकर उत्तर प्रदेश की ओर से बहरी की तरफ जा रहा था। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।