जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटपूतली के समीप बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मीरा दातार वर्कशॉप के सामने तेज रफ्तार एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई और दूसरी लेन में सामने से आ रही कार से टकरा गई। आमने-सामने हुई इस भीषण भिड़ंत में दोनों कारों में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही कोटपूतली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तत्काल कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों का उपचार वहां जारी है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को बीडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बुधवार सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतकों में एक की पहचान कोटपूतली निवासी के रूप में हुई है, जबकि दूसरा मृतक हरियाणा का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने हादसे की सूचना दोनों मृतकों के परिजनों को दे दी है, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: जालोर में पीटीआई भर्ती घोटाला, फर्जी डिग्री और डमी कैंडिडेट से नौकरी; एसओजी ने दर्ज किया केस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जयपुर की ओर से आ रही कार अत्यधिक गति में थी और चालक का संतुलन बिगड़ने से वाहन डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चला गया, जहां सामने से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है।