{"_id":"666853f8641d86507d0d0187","slug":"nagaur-news-a-deadly-attack-on-a-youth-suspected-of-kidnapping-a-girl-2024-06-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nagaur News: लड़की के भाइयों ने मारपीट कर तोड़ दिए युवक के हाथ-पैर, इस बात का था शक, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nagaur News: लड़की के भाइयों ने मारपीट कर तोड़ दिए युवक के हाथ-पैर, इस बात का था शक, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 11 Jun 2024 07:11 PM IST
विज्ञापन
सार
शहर में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में युवक के हाथ पैर तोड़े गए। युवक के साथ 5 से 6 लोगों ने मारपीट की। मामला लड़की से जुड़ा बताया जा रह है।

मारपीट में घायल युवक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर में लड़की से जुड़े एक मामले में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। लोगों ने युवक के हाथ-पैर तोड़ दिए। साथ ही युवक के भाई को भी धमकी दी। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पांच से छह लोगों के खिलाफ डीडवाना थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी पीड़ित पक्ष जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पहुंचा।

Trending Videos
मारपीट में घायल हुए टीकमचंद नामक युवक ने डीडवाना थाने में मामला दर्ज कराया है। थाने में दी गई लिखित रिपोर्ट के अनुसार टीकमचंद पुत्र रामेश्वरलाल निवासी पाटण हाल निवासी लालजी बावडी ग्राम पाटण का रहने वाला हूं। मेरे मकान के सामने मुलचन्द जांगिड़ निवासी लालजी की बावडी डीडवाना का घर है। मुलचन्द मास्टर के घर से सुनिल जांगिड़ घर से बाहर आया और मेरे साथ लाठी से गारपीट शुरू कर दी। दोनों हाथ, दोनों पैरों पर, पीठ पर भी लाठी से काफी चोटें मारीं। उसने मेरी जेब में रखा फोन 2 लाख रुपये नकद थे वो भी ले लिए। उसके साथ सिताराम और अन्य 5-6 लोग थे, जिन्होंने मारपीट की। मैंने हो हलला किया तो मेरे मोहल्ले के लोग भागकर आये। इतने में वो भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने रिपोर्ट में बताया कि सुनिल जांगिड़ की लड़की से 5-7 दिन पहले कहीं चली गई। इसको लेकर ये मेरा नाम ले रहें कि तुम मेरी लड़की को भगा दिए। इसी बात को मारपीट की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।