{"_id":"68a70adda65822c1940ffeea","slug":"a-private-hospital-employee-committed-suicide-by-jumping-from-the-roof-nagaur-news-c-1-1-noi1346-3310242-2025-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nagaur News: महिला कर्मचारी निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदी, मौके पर मौत, जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nagaur News: महिला कर्मचारी निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदी, मौके पर मौत, जांच शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर
Published by: नागौर ब्यूरो
Updated Thu, 21 Aug 2025 05:50 PM IST
विज्ञापन
सार
नागौर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत महिला ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतका अपने पति के साथ अस्पताल में रहती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अस्पताल में कार्यरत महिला ने की आत्महत्या।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
नागौर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मिर्धा कॉलेज रोड पर एक निजी चिकित्सालय में गुरुवार सुबह सफाईकर्मी महिला ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पूजा के रूप में हुई है, जो पिछले 4-5 वर्षों से अपने पति सुनील के साथ अस्पताल में स्वीपर का काम कर रही थी। दोनों अस्पताल परिसर में रहते थे।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, पूजा ने सुबह बच्चों को निजी स्कूल भेजने के बाद अपने कमरे में जाने के बाद अचानक अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना अधिकारी वेदपाल शिवरान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को राजकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना अधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
ये भी पढ़ें: पुलिस के हाथ लगा रणवीर मिड्ढा का सुसाइड नोट, कर्ज वसूली न होने से उठाया खौफनाक कदम
अस्पताल की संचालक डॉ. सुनीता चौधरी ने बताया कि जानकारी लगने पर महिला को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि इसी अस्पताल में पहले भी तीन ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: लगातार बारिश से माही बांध का जलस्तर बढ़ा, 6 गेट खोले, मक्का, सोयाबीन और उड़द को मिला जीवनदान