सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Nagaur News ›   The body was buried in a pit in the ground after killing the youth

Nagaur News: पत्नी के साथ थे अवैध संबंध, लोहे की रॉड से युवक की हत्या कर 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर Published by: नागौर ब्यूरो Updated Thu, 04 Sep 2025 12:17 PM IST
विज्ञापन
सार

पत्नी से अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बन रहे युवक की लोहे की रॉड से हत्या कर शव को 10 फीट गहरा गड्ढा खोदकर जमीन में दफना दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया है।

The body was buried in a pit in the ground after killing the youth
घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस और परिजन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के खींवसर उपखंड क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पत्नी से प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर शव को खदान में दफना दिया। भावंडा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

loader
Trending Videos


खींवसर उपखंड के भावंडा थाना क्षेत्र के भटनोखा गांव निवासी मुकेश गालवा पुत्र स्व. भंवरुदिन 27 अगस्त की रात गणपति स्थापना कार्यक्रम में जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन दो दिन तक घर नहीं लौटने पर उसके भाई महेंद्र ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। जांच के दौरान परिजनों ने मुकेश के चचेरे भाई सोहनराम पर शक जताया। पुलिस ने उसे डिटेन किया तो पूछताछ में उसने हत्या का राज खोल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: इस वीकेंड पर खाटूश्यामजी आने का बना रहे हैं प्लान, तो पढ़ लीजिए यह खबर… वरना हो जाएगा नुकसान

अपनी ही खदान में दफनाया शव
आरोपी ने कबूल किया कि उसका मुकेश की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मुकेश उनके बीच रोड़ा बन रहा था। इसी कारण उसने 27 अगस्त की रात कार्यक्रम से लौटते वक्त लोहे की रॉड से मुकेश पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी ही खदान में जेसीबी मशीन से 10 फीट गहरा गड्ढा खोदकर शव दफना दिया।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस जेसीबी लेकर खदान पहुंची और खुदाई करवाई। यहां से मुकेश का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। भावंडा थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और जेसीबी मशीन जब्त कर ली गई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। 

आरएलपी कार्यकर्ता था मृतक
मृतक मुकेश गालवा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का समर्थक था और पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता भी था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed