{"_id":"68ba974a0773a72fa2068ed0","slug":"rajasthan-road-accident-tragic-car-bus-collision-on-didwana-kuchaman-road-leaves-4-dead-and-several-injured-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Road Accident: डीडवाना-कुचामन मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, कार के ऊपर पलट निजी बस, दो की मौत, 19 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Road Accident: डीडवाना-कुचामन मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, कार के ऊपर पलट निजी बस, दो की मौत, 19 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 05 Sep 2025 01:24 PM IST
विज्ञापन
सार
डीडवाना-कुचामन मार्ग पर आज हुए भीषण सड़क हादसे में एक निजी बस और कार के बीच हुई टक्कर में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

डीडवाना-कुचामन रोड एक्सीडेंट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डीडवाना-कुचामन जिले के मौलासर बाईपास के पास शुक्रवार को एक निजी सवारी बस ब्रेजा कार के ऊपर पलट गई। बताया जा रहा है कि कार सवार डिकावा से मौलासर बावड़ी सगाई करने जा रहे थे, जबकि बस अजमेर से सुजानगढ़ जा रही थी।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: अजमेर में बोराज तालाब टूटने की आशंका! स्वास्तिक नगर में दहशत; प्रशासन ने खाली कराए 70 से अधिक घर
हादसे में कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक युवक की भी जान चली गई। कुल 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया, जबकि बाकी का इलाज कुचामन और डीडवाना में जारी है।
मौके पर मौलासर थाना पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से बस को कार के ऊपर से उठाया गया। स्थानीय लोगों की मदद और एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: Ajmer News: अजमेर में बोराज तालाब टूटने की आशंका! स्वास्तिक नगर में दहशत; प्रशासन ने खाली कराए 70 से अधिक घर
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक युवक की भी जान चली गई। कुल 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया, जबकि बाकी का इलाज कुचामन और डीडवाना में जारी है।
मौके पर मौलासर थाना पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से बस को कार के ऊपर से उठाया गया। स्थानीय लोगों की मदद और एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।