सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Nagaur News ›   Proposal for Music Arts Board in Rajasthan: Reviving India's Rich Musical Heritage

Nagaur News: राजस्थान में बने संगीत कला बोर्ड,नागौरी संगीत संस्थान ने की मांग

नागौर न्यूज डेस्क अमर उजाला Published by: नागौर ब्यूरो Updated Tue, 14 Oct 2025 04:16 PM IST
विज्ञापन
सार

नागोरी संगीत संस्थान ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को एक विनम्र पत्र लिखकर राजस्थान में 'संगीत कला बोर्ड' गठन की मांग की है। यह बोर्ड भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करेगा।

Proposal for Music Arts Board in Rajasthan: Reviving India's Rich Musical Heritage
नागोरी संगीत संस्थान ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लिखा पत्र
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की समृद्ध संगीत परंपरा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने का प्रस्ताव सामने आया है। अनिल नागोरी संगीत संस्थान ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को एक विनम्र पत्र लिखकर राजस्थान में 'संगीत कला बोर्ड' गठन की मांग की है। यह बोर्ड भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करेगा और पारंपरिक संगीत की रक्षा व संवर्धन में अग्रणी भूमिका निभाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल राजस्थान की लोकधुनों, भक्ति संगीत और शास्त्रीय विधाओं को वैश्विक पटल पर चमकाएगी।


भारतवर्ष की संगीत विरासत में राजस्थान का योगदान अप्रतिम है। यहाँ की मरुस्थलीय धुनें, भजन-कीर्तन और संस्कृत-आधारित सांस्कृतिक अभिव्यक्तियाँ सदियों से समाज को प्रेरित करती रही हैं। वर्तमान दौर में आधुनिकता की दौड़ में ये विधाएँ विस्मृत हो रही हैं। संस्थान के निदेशक अनिल नागोरी ने बताया कि युवा पीढ़ी तक इनका हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए संगठित नीतिगत प्रयास जरूरी है। बोर्ड पारंपरिक कलाकारों को राष्ट्रीय मंच देगा, लोक-भक्ति संगीत को शिक्षा से जोड़ेगा और वरिष्ठ संगीतज्ञों को संरक्षण प्रदान करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- सेना भर्ती फर्जीवाड़े का आरोपी 27 साल बाद हुआ गिरफ्तार, जोधपुर पुलिस ने गुरुग्राम से दबोचा

प्रस्तावित बोर्ड के प्रमुख कार्यों में शास्त्रीय संगीत कलाकारों को मंच उपलब्ध कराना, राज्यों के लिए संगीत-संवर्धन योजनाएँ तैयार करना, नवोदित कलाकारों को प्रशिक्षण देना और संस्कृत भाषा से प्रेरित कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है। नागोरी ने जोर देकर कहा कि उनकी संस्था वर्षों से भक्ति संगीत व लोक परंपराओं को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय है और बोर्ड की रूपरेखा में सहयोग के लिए तैयार है।

संगीतकार डॉ. रवि शंकर ने कहा कि यह बोर्ड राजस्थान को सांस्कृतिक राजधानी बना सकता है। केंद्रीय मंत्री मेघवाल से अपील की गई है कि भारतीय संगीत की रक्षा हेतु शीघ्र कार्यवाही करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed