{"_id":"6929ba873e29c98b7408c71f","slug":"wedding-joy-turns-tragic-nagaur-brother-dies-distributing-cards-nagaur-news-c-1-1-noi1346-3679745-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nagaur News: मातम में बदलीं खुशियां, शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, जीजा गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nagaur News: मातम में बदलीं खुशियां, शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, जीजा गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर
Published by: नागौर ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 11:26 PM IST
सार
शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक अपने जीजा के साथ अपने भाई और बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था।
विज्ञापन
शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में सदर थाना क्षेत्र के भदाणा फंटा के पास नागौर-लाडनूं नेशनल हाईवे पर शुक्रवार दोपहर मोटर साइकिल और तेज रफ्तार डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कुचेरा थाना क्षेत्र के खजवाना गांव निवासी कैलाश राम (25) पुत्र धन्नाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके जीजा मुकेश (28) पुत्र भंवरलाल निवासी भादवासी-लुनेरा गंभीर रूप से घायल हो गए।
दरअसल 4 दिसंबर को कैलाश राम की बहन और भाई की शादी थी। इसी के चलते वह अपने जीजा मुकेश के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए मोटर साइकिल पर निकला था। इसी दौरान भदाणा फंटा के पास सामने से आ रहे डंपर ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैलाश राम दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि जीजा मुकेश भी बुरी तरह जख्मी हो गया।
ये भी पढ़ें: Jhalawar News: आवासीय स्कूल में बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, कार्यवाहक प्रिंसिपल और वार्डन एपीओ
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर शादी के रंग-बिरंगे कार्ड चारों तरफ बिखरे पड़े थे, जो देखने वालों की आंखें नम कर गए। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायल मुकेश को तुरंत नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सदर थाना पुलिस ने कैलाश राम का शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सदर थाना अधिकारी सुरेश कस्बा ने बताया कि मृतक की बहन और भाई की 4 दिसंबर को शादी तय थी और दोनों जीजा-साला कार्ड बांटने जा रहे थे। परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा हादसे के कारणों की गहन जांच की जाएगी।
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। जहां घर में शहनाइयां बजने की तैयारी थी, वहां अब चिता सजने की नौबत आ गई। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।
Trending Videos
दरअसल 4 दिसंबर को कैलाश राम की बहन और भाई की शादी थी। इसी के चलते वह अपने जीजा मुकेश के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए मोटर साइकिल पर निकला था। इसी दौरान भदाणा फंटा के पास सामने से आ रहे डंपर ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैलाश राम दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि जीजा मुकेश भी बुरी तरह जख्मी हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jhalawar News: आवासीय स्कूल में बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, कार्यवाहक प्रिंसिपल और वार्डन एपीओ
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर शादी के रंग-बिरंगे कार्ड चारों तरफ बिखरे पड़े थे, जो देखने वालों की आंखें नम कर गए। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायल मुकेश को तुरंत नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सदर थाना पुलिस ने कैलाश राम का शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सदर थाना अधिकारी सुरेश कस्बा ने बताया कि मृतक की बहन और भाई की 4 दिसंबर को शादी तय थी और दोनों जीजा-साला कार्ड बांटने जा रहे थे। परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा हादसे के कारणों की गहन जांच की जाएगी।
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। जहां घर में शहनाइयां बजने की तैयारी थी, वहां अब चिता सजने की नौबत आ गई। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।