{"_id":"6921f87d414ce2e5c30f7d05","slug":"nagaur-news-alleged-baba-of-degana-ashram-faces-serious-charges-of-attempted-rape-and-death-threats-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"आश्रम: 'मेरे साथ मंत्री और पुलिस, मुंह खोला तो मारकर जंगल में दबा दूंगा', 'बाबा' के कारनामे जान कांप जाएगी रूह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आश्रम: 'मेरे साथ मंत्री और पुलिस, मुंह खोला तो मारकर जंगल में दबा दूंगा', 'बाबा' के कारनामे जान कांप जाएगी रूह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,नागौर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 22 Nov 2025 11:23 PM IST
सार
Nagaur News: चूरू की 40 वर्षीय महिला ने नागौर के डेगाना आश्रम के कथित बाबा पर नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
डेगाना आश्रम के कथित बाबा पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी के आरोप (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : AI Image- Freepik
विज्ञापन
विस्तार
नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र में स्थित एक आश्रम के कथित बाबा पर चूरू की 40 वर्षीय महिला ने दुष्कर्म के प्रयास, नशीला पदार्थ सुंघाकर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की तैयारी की जा रही है।
Trending Videos
महिला को धार्मिक अनुष्ठान और ताबीज का लालच देकर बुलाया गया
महिला ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि 22 अक्तूबर को उसकी मां के मोबाइल पर कथित बाबा का फोन आया था। बाबा ने कहा कि आश्रम में एक बड़ा धार्मिक अनुष्ठान होने वाला है और मां का आना आवश्यक है। मां के बीमार होने की बात कहने पर बाबा ने महिला का नंबर लिया और स्वयं बार-बार फोन करने लगा। उसने महिला को लालच दिया कि आश्रम आने से उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी और वह धन-दौलत से मालामाल हो जाएगी। बार-बार फोन और लालच से परेशान होकर महिला 24 अक्तूबर को डेगाना रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां बाबा खुद अपनी गाड़ी लेकर आया और उसे आश्रम ले गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात में नशीला पदार्थ सुंघाकर की गई छेड़छाड़ की कोशिश
आश्रम पहुंचने के बाद दिन भर सामान्य बातचीत हुई, लेकिन रात साढ़े बारह बजे के करीब बाबा महिला के कमरे में पहुंचा। उसने कहा कि वह एक खास ताबीज बना रहा है जिससे महिला रातोंरात अमीर बन जाएगी, मगर इसके लिए एक विशेष कागज सूंघना होगा। जैसे ही महिला ने कागज सूंघा, उसे तेज चक्कर आने लगे, हाथ-पैर सुन्न हो गए और शरीर पर काबू नहीं रहा। बेहोशी की हालत में बाबा ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और कपड़े उतारकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर बाबा आगबबूला हो गया।
प्रभावशाली लोगों का नाम लेकर दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता के अनुसार, बाबा ने धमकाते हुए कहा कि उसके पास बड़े-बड़े नेता, मंत्री और पुलिस अधिकारी चेले हैं। अगर महिला ने मुंह खोला तो कोई उसे बचा नहीं पाएगा। बाबा ने धमकी दी कि वह उसे जान से मारकर जंगल में दबा देगा और उसकी लाश भी कोई नहीं ढूंढ पाएगा। साथ ही लालच दिया कि यदि महिला उसकी बात मान लेती है तो उसे लाखों रुपये और सोने-चांदी से लाद देगा। डरी-सहमी महिला पूरी रात आश्रम में ही रही और अगले दिन किसी तरह चूरू लौट आई।
यह भी पढ़ें- Jodhpur: ‘शिक्षकों की अतिरिक्त जिम्मेदारी कम करें’, SIR कार्य के दबाव में BLO की आत्महत्याओं पर भी बोले भाटी
चूरू में दर्ज हुई जीरो एफआईआर, डेगाना पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घर लौटकर महिला ने परिजनों को पूरी घटना बताई। 28 अक्तूबर को वह चूरू कोतवाली थाने पहुंची और लिखित शिकायत दी। चूरू पुलिस ने तुरंत जीरो एफआईआर दर्ज की और मामला ऑनलाइन डेगाना थाने ट्रांसफर कर दिया। डेगाना पुलिस ने बीएनएस 2023 की धारा 376(2)(n), 506, 328, 511 आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी हरीश कुमार सांखला जांच कर रहे हैं और जल्द ही आश्रम पर छापा मारकर आरोपी बाबा को हिरासत में लेने की तैयारी है।
क्षेत्र में आक्रोश, लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आश्रम कई वर्षों से चल रहा है और दूर-दराज से लोग तंत्र-मंत्र व झाड़-फूंक के लिए यहां आते हैं। कई लोग बाबा को चमत्कारी मानते थे, लेकिन इस घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है और बाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी मामले का संज्ञान लिया है और पीड़िता को कानूनी तथा मनोवैज्ञानिक सहायता देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- Jalore: वकील पर लात-घूंसे बरसाए, SDM ऑफिस के बाहर हंगामा; नगरपालिका की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन