Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Nagaur News
›
Daring ATM Heist in Nagaur: Thieves Use Gas Cutter, Loot Over ₹12 Lakh from SBI in Bher Village
{"_id":"692acfa199798ad83d08acb1","slug":"daring-atm-heist-in-nagaur-thieves-use-gas-cutter-loot-over-rs12-lakh-from-sbi-in-bher-village-nagaur-news-c-1-1-noi1346-3681621-2025-11-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nagaur News: SBI एटीएम से 12 लाख से अधिक ले उड़े बदमाश, जलाकर गए मशीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nagaur News: SBI एटीएम से 12 लाख से अधिक ले उड़े बदमाश, जलाकर गए मशीन
न्यूज डेस्क अमर उजाला नागौर Published by: नागौर ब्यूरो Updated Sat, 29 Nov 2025 06:17 PM IST
नागौर जिले के पांचोड़ी थाना क्षेत्र के भेड़ गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब शातिर लूटेरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से चीरकर 12 लाख रुपये से अधिक की नकदी लूट ली। घटना शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे की बताई जा रही है, लेकिन सुबह बाजार खुलने पर लोगों ने कटे हुए एटीएम को देखा तो हड़कंप मच गया।
लूटेरों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया। सबसे पहले उन्होंने एटीएम के बाहर लगे शटर के दोनों ताले गैस कटर से काटे। इसके बाद अंदर घुसकर एटीएम मशीन को सामने से चीरा डाला और कैश बॉक्स निकालकर उसमें रखी नकदी साफ कर दी। सबसे बड़ी चालाकी यह दिखाई कि बदमाश एटीएम का DVR भी उखाड़कर अपने साथ ले गए, ताकि उनकी तस्वीर कैद न हो सके। सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब ग्रामीण एटीएम के पास पहुंचे तो कटा हुआ शटर और अंदर बिखरा हुआ सामान देखकर दंग रह गए। तुरंत पांचोड़ी थाने को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। नागौर वृत्ताधिकारी राम प्रताप बिश्नोई और ASP आशाराम खटकड़ भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।
वृत्ताधिकारी राम प्रताप ने बताया कि एटीएम में कुल 12 लाख रुपये से कुछ अधिक राशि थी, जिसमें से ज्यादातर नकदी लूटेरों ने ले ली। दिन में एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात रहता है, लेकिन रात 12 बजे शटर बंद करके वह घर चला गया था। बदमाशों ने इसी मौके का फायदा उठाया।
पुलिस ने बताया कि लूटेरों की संख्या और उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहन की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक संदिग्ध कार की तलाश की जा रही है जो रात में गांव के आसपास देखी गई थी। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। ग्रामीणों में दहशत है। लोग कह रहे हैं कि गांव में पहली बार इतनी बड़ी और इतनी प्लानिंग वाली लूट हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अंतरराज्यीय गैस कटर गिरोह की तलाश तेज कर दी है। फिलहाल पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है और लूटे गए DVR व नकदी की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।