{"_id":"64477fcdf8820b730208a317","slug":"piramal-group-chairman-ajay-piramal-reached-jhunjhunu-s-native-village-bagad-2023-04-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu: टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्र को लेकर बगड़ पहुंचे अजय पीरामल, पैतृक गांव की कराई सैर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu: टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्र को लेकर बगड़ पहुंचे अजय पीरामल, पैतृक गांव की कराई सैर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 25 Apr 2023 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार
पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल झुंझुनूं में अपने पैतृक गांव बगड़ आए। उनके साथ उनकी पत्नी पीरामल ग्रुप की वाइस चेयरमैन स्वाति मौजूद रहीं। इसके अलावा टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्र और उनकी पत्नी ललिता, फाउंडेशन हेड आदित्य नटराजन भी उनके साथ आए।

पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
अजय पीरामल तीन चार्टर प्लेन से झुंझुनूं हवाई पट्टी पहुंचे। इस दौरान प्रशासन की ओर हवाई पट्टी पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बगड़ आने के बाद पीरामल ग्रुप की ओर से संचालित स्कूल ऑफ लीडरशिप, पीरामल हवेली, पीरामल गेट का उन्होंने विज़िट भी किया। साथ ग्रुप की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी भी ली।

Trending Videos
उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है ईशा अंबानी की शादी
अजय पीरामल के बेटे आनंद की शादी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के साथ हुई है। सात महीने पहले भी अजय पीरामल और उनकी पत्नी स्वाति बगड़ में आए थे। उन्होंने यहां पीरामल फाउंडेशन की ओर करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी ली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शेखावाटी के सेठों का अपने गांव से बेहद लगाव
शेखावाटी के सेठ देश दुनिया में मशहूर हैं। बिड़ला, बजाज, पीरामल, गोयनका, स्टील किंग एलएन मित्तल, डालमिया, खेतान, वेदांता, पोद्दार, मोरारका, रूंगटा, सिंघानिया, भरतिया समेत देश की जीडीपी को ग्रोथ देने वाले बड़े-बड़े नाम शेखावाटी की धरती ने दिए हैं, लेकिन इन बड़े-बड़े सेठों-उद्योगपतियों के परिवारों का अपनी मूल जड़ों और गांव से बेहद लगाव रहता है। समय-समय पर उद्योगपति और इनके बच्चे, परिवार के लोग अपने पैतृक गांव आकर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत और सामाजिक योगदान के लिए काम करवाते रहते हैं।