{"_id":"614993557ceaac3b300603c2","slug":"rajasthan-accused-of-theft-youth-beaten-by-villagers-commits-suicide","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजस्थान: चोरी के आरोप में पिटाई के बाद किया मुंडन, आहत युवक ने की आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजस्थान: चोरी के आरोप में पिटाई के बाद किया मुंडन, आहत युवक ने की आत्महत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 21 Sep 2021 01:39 PM IST
विज्ञापन
सार
युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने पिटाई की थी। इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी दी गई और बर्बरता का वीडियो भी बनाया गया।

राजस्थान पुलिस
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजस्थान के नागौर जिले के दावा गांव में ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई कर दी। युवक पर चोरी का आरोप था। पिटाई के बाद उसके बाल भी काटे गए और पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया। इससे आहत युवक ने सोमवार सुबह गांव के ही टांके में कूदकर खुद की जान दे दी।
विज्ञापन

Trending Videos
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें एक व्यक्ति युवक के बाल काटते हुए दिख रहा है। इस दौरान कई लोग उसे घेरे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जान से मारने की दी धमकी फिर किया दादा के सुपुर्द
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार रात को गांव के कुछ लोगों ने 25 वर्षीय सोहनलाल जाट को पकड़ लिया। इस दौरान उस पर चोरी का आरोप लगाया गया और जमकर पिटाई की गई। ग्रामीणों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद युवक को उसके दादा के हवाले कर दिया गया, लेकिन अगली ही सुबह युवक ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप
पूरी घटना में कार्रवाई न शुरू करने पर पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगा है। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद एसएचओ लालचंद मीणा का कहना है कि घटना के बारे में युवक के परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई थी, लेकिन वीडियो आने के बाद घटना की जांच की जा रही है।