'भारत माता की जय' पर कुछ ऐसे भिड़ गए राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी
अलवर में आयोजित चुनावी सभा में राहुल ने कहा,
"मोदी जी हर भाषण से पहले भारत माता की जय कहते हैं इसकी बजाय उन्हें अनिल अंबानी की जय, मेहुल चौकसी की जय, ललित मोदी की जय बोलना चाहिए। अगर आप भारत माता की बात करते हैं तो आप हमारे किसानों को कैसे भूल सकते हैं।"
विज्ञापनविज्ञापन
#WATCH: Rahul Gandhi in Alwar Rajasthan: PM Modi says 'Bharat Mata ki Jai' before every speech, he should instead say 'Anil Ambani ki jai, Mehul Choksi ki jai, Nirav Modi ki jai, Lalit Modi ki jai'. If you talk of Bharat Mata then how can you forget our farmers? pic.twitter.com/f1R6Sxz5iR
— ANI (@ANI) December 4, 2018
सीकर रैली में प्रधानमंत्री ने राहुल को दिया जवाब
प्रधानमंत्री ने सीकर रैली में कहा कि कांग्रेस के नामदार ने एक फतवा निकाला है कि मोदीजी को चुनावी सभाओं को भारत मां की जय बोल कर शुरू नहीं करना चाहिए। इसलिए आज मैंने लोगों से कांग्रेस के नामदार के फतवे को चूर-चूर करके 10 बार 'भारत माता की जय' बुलवाया।
नामदार के फतवे को मोदीजी ने किया तार तार, 10 बार भारत मां की जय बोल की भाषण की शुरुआत। #भगवामय_राजस्थान pic.twitter.com/hN9f4UsNQu
— BJP (@BJP4India) December 4, 2018
प्रधानमंत्री की ओर से आए जवाब के बाद राहुल ने एक बार फिर पीएम पर हमला बोला और उदयपुर की अपनी सभा में कहा
राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।"मैंने पीएम से एक सवाल पूछा था कि आप भारत माता की जय करते हो मगर काम सिर्फ अनिल अंबानी का करते हो। भारत माता का काम क्यों नहीं करते हो? आपने 3.5 लाख करोड़ रुपये, 15 लोगों के माफ किए हैं मगर हिंदुस्तान और राजस्थान के किसान का एक रुपया माफ नहीं किया।"