Sawai Madhopur News: युवती ने चंबल नदी में लगाई छलांग, पुलिस व एसडीआरएफ टीम की तत्परता से टला हादसा, जान बची
जिले के खंडार इलाके में 20 वर्षीय युवती ने चम्बल नदी में छलांग लगा दी, लेकिन लोगों की सूझबूझ और एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई से युवती को बचा लिया गया।
विस्तार
जिले के खंडार क्षेत्र में मध्यप्रदेश की सीमा से लगी चम्बल नदी पर बने पाली ब्रिज पर आज सुबह अचानक हड़कंप मच गया। यहां एक 20 वर्षीय युवती ने अचानक पुल से नदी में छलांग लगा दी घटना के बाद आसपास मौजूद लोग शोर मचाने लगे और तुरंत पुलिस व रेस्क्यू टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवती की पहचान निशा चौधरी पत्नी सतीश जाट, निवासी ग्राम गुणावदा, थाना मानपुर, जिला श्योपुर (मप्र) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक तनाव में थी और इसी कारण उसने यह कदम उठाया।
ये भी पढ़ें: Jaisalmer News: डांगरी गांव में किसान की हत्या के बाद तनाव, बाजार बंद, आगजनी और पथराव; भारी पुलिस बल तैनात
हालांकि किस्मत अच्छी रही कि समय रहते त्वरित कार्रवाई करके उसे बचा लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद नदी किनारे बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और युवती को खोजने में मदद की जबकि एसडीआरएफ के जवान पूरी तरह नदी में उतरकर लगातार तलाश करते रहे। आखिरकार युवती को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस ने तुरंत परिवार को सूचना दी और युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह सुरक्षित बताया है। इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में उसे घर भेज दिया गया।