{"_id":"690ef7df445d6984740d3005","slug":"district-level-function-in-rajsamand-on-completion-of-150-years-of-vande-mataram-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-3605131-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: राष्ट्रगीत के 150 साल पूरे होने पर रंगारंग कार्यक्रम,देशभक्ति के नारों और गीतों से गूंजा परिसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: राष्ट्रगीत के 150 साल पूरे होने पर रंगारंग कार्यक्रम,देशभक्ति के नारों और गीतों से गूंजा परिसर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Sat, 08 Nov 2025 04:42 PM IST
सार
प्रदेश भर में वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने संबंधी कार्यक्रम जारी हैं। इसी कड़ी में राजसमंद में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विज्ञापन
राजसमंद में जिला स्तरीय समारोह
विज्ञापन
विस्तार
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर शनिवार को जिला स्तरीय समारोह उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रमों का उद्देश्य राष्ट्रगीत के प्रति सम्मान, एकता और देशप्रेम की भावना को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
कार्यक्रमों में पूर्व विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, समाजसेवी माधव जाट, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सवेरे 8:45 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलिअर्पित कर की गई। इस अवसर पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों तथा गणमान्य नागरिकों ने देश के वीर सपूतों को नमन किया।
ये भी पढ़ें:
इसके पश्चात् सुबह 9 बजे बालकृष्ण स्टेडियम से राष्ट्रगीत रैली का शुभारंभ हुआ, जो महाराणा प्रताप पार्क मैदान (सिविल लाइन के पास) तक निकाली गई। रैली में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस इकाइयों सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने देशभक्ति नारों और राष्ट्र भक्ति गीतों के साथ भाग लिया।
मुख्य समारोह प्रातः 10 बजे महाराणा प्रताप पार्क मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान राष्ट्र गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन और नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा।
Trending Videos
कार्यक्रमों में पूर्व विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, समाजसेवी माधव जाट, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम की शुरुआत सवेरे 8:45 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलिअर्पित कर की गई। इस अवसर पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों तथा गणमान्य नागरिकों ने देश के वीर सपूतों को नमन किया।
ये भी पढ़ें:
Udaipur News: उदयपुर में हो सकती है रश्मिका-विजय की रॉयल वेडिंग, परिजनों के आने से सुगबुगाहट बढ़ी
इसके पश्चात् सुबह 9 बजे बालकृष्ण स्टेडियम से राष्ट्रगीत रैली का शुभारंभ हुआ, जो महाराणा प्रताप पार्क मैदान (सिविल लाइन के पास) तक निकाली गई। रैली में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस इकाइयों सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने देशभक्ति नारों और राष्ट्र भक्ति गीतों के साथ भाग लिया।
मुख्य समारोह प्रातः 10 बजे महाराणा प्रताप पार्क मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान राष्ट्र गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन और नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा।

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राजसमंद में जिला स्तरीय समारोह

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राजसमंद में जिला स्तरीय समारोह

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राजसमंद में जिला स्तरीय समारोह