सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   MP expressed his displeasure over irregularities in the construction of the stadium, the Municipal

Rajsamand News: स्टेडियम निर्माण में बड़ी लापरवाही, सांसद महिमा ने जताई नाराजगी तो परिषद ने जारी कर दिया नोट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: राजसमंद ब्यूरो Updated Fri, 07 Nov 2025 06:33 PM IST
सार

Rajsamand News :सांसद ने कहा कि डीएमएफटी फंड से 4 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम निर्माण कार्य में गड़बड़ियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर परिषद ने ठेकेदार को कार्य रोकने का नोटिस जारी किया है।
 

विज्ञापन
MP expressed his displeasure over irregularities in the construction of the stadium, the Municipal
सांसद महिमा कुमारी ने स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जताई नाराजगी - फोटो - अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

राजसमंद के कांकरोली स्थित बालकृष्ण स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ शुक्रवार को स्टेडियम पहुंचीं और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

विज्ञापन
विज्ञापन


निरीक्षण के दौरान सांसद ने निर्माण की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई और ठेकेदार अंजुम शेख के साथ नगर परिषद के एक्सईएन और जेईएन को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड से 4 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से चल रहे इस कार्य में गड़बड़ियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तय मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही 
सांसद ने नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में पाई गई अनियमितताओं को देखते हुए ठेकेदार का काम तत्काल रोका जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।

जानकारी के अनुसार, स्टेडियम निर्माण में बिछाई जाने वाली मिट्टी की जगह गंदा मलबा डाला गया है, जिससे गुणवत्ता मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नगर परिषद ने भी माना है कि ठेकेदार को पहले दो बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन सुधार नहीं हुआ। यह कार्य उदयपुर के बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर अंजुम शेख को सौंपा गया था, जबकि उसके पास स्टेडियम निर्माण का अनुभव नहीं था।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट सख्त: जोजरी, लूणी व बांदी नदियों के प्रदूषण पर एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट; स्वास्थ्य पर संकट

विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी उठा चुकी थी सवाल
इससे पहले विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा चुकी हैं। वहीं, नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय ने बताया कि सांसद के निरीक्षण के बाद ठेकेदार को नोटिस जारी कर कार्य रोक दिया गया है। उच्च अधिकारियों और विशेषज्ञों से राय लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed