सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Rajsamand News Inauguration of newly built govt school at a cost of 15 crores Education Minister Madan Dilawar

Rajsamand News: 15 करोड़ की लागत से नवनिर्मित राजकीय विद्यालय का लोकार्पण, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रहे मौजूद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: राजसमंद ब्यूरो Updated Sat, 10 May 2025 09:29 PM IST
सार

Rajsamand News: विद्यालय भवन का निर्माण करवाने वाले मेघराज धाकड़ स्वयं इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि जब वे सातवीं कक्षा तक इस विद्यालय में पढ़े थे, तब स्कूल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। पढ़ें पूरी खबर...।

विज्ञापन
Rajsamand News Inauguration of newly built govt school at a cost of 15 crores Education Minister Madan Dilawar
स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथि एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीण
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजसमंद जिले के शीशोदा गांव में शनिवार को शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया। यहां 15 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित राजकीय विद्यालय भवन का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। इस प्रेरणादायक कार्य को अंजाम देने वाले हैं स्वर्ण व्यवसायी मेघराज धाकड़ और उनके भाई अजित धाकड़, जिनका बचपन इसी विद्यालय में बीता। एक समय यह स्कूल जर्जर हालात में था, संसाधनों की कमी से जूझ रहा था। लेकिन आज यह आधुनिक सुविधाओं से लैस एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के रूप में उभरा है।

Trending Videos


यह भी पढ़ें- Rajasthan: पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, बाड़मेर में बजे एयर रेड सायरन; तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू
विज्ञापन
विज्ञापन

 
इस लोकार्पण समारोह में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, उदयपुर विधायक ताराचंद जैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा प्रेमी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथि एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीण
 
धाकड़ परिवार ने साधनहीन स्कूल को बनाया संपूर्ण शिक्षालय
विद्यालय भवन का निर्माण करवाने वाले मेघराज धाकड़ स्वयं इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि जब वे सातवीं कक्षा तक इस विद्यालय में पढ़े थे, तब स्कूल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। आज वही स्कूल तीन मंजिला भवन में तब्दील हो चुका है, जिसकी 50 हजार वर्ग फीट में फैली संरचना में 40 कमरे हैं। भवन में प्रार्थना सभागार, मीटिंग हॉल, स्टडी रूम, प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्ष, पुस्तकालय और स्टोर रूम जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
 
पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षित है, साथ ही विद्यार्थियों की शारीरिक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए बॉलीबॉल और बास्केटबॉल कोर्ट भी बनाए गए हैं। इंटरलॉकिंग रास्ते, मजबूत बाउंड्री वॉल और हरा-भरा प्रांगण इसे एक आदर्श शैक्षणिक परिसर बनाते हैं।

स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथि एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीण
 
यह सिर्फ स्कूल नहीं, संस्कारों का मंदिर है
राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने मंच से कहा कि धाकड़ परिवार ने केवल स्कूल नहीं, गांव और क्षेत्र को संस्कारों और शिक्षा का मंदिर प्रदान किया है। उन्होंने इसे एक प्रेरणादायी उदाहरण बताया, जिससे क्षेत्र के अन्य लोग भी शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने की प्रेरणा लेंगे।

यह भी पढ़ें- India-Pak Tension: हनुमानगढ़ में अनिवार्य ब्लैकआउट लागू, हर रात 7 बजे से सुबह तक बंद रहेंगे सभी लाइट स्रोत
 
आधुनिक महाविद्यालय और खेल परिसर का भी वादा
कार्यक्रम के दौरान मंच से भामाशाह अजित धाकड़ ने कहा कि उनकी योजना है कि शीशोदा गांव में एक आधुनिक महाविद्यालय और खेल परिसर भी बनवाया जाए, जिससे उच्च शिक्षा और खेल सुविधाओं से क्षेत्र के युवा वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ी पूंजी है और वे इसके लिए सदैव समर्पित रहेंगे।
 
छह वर्षों की मेहनत से बना स्वप्न हुआ साकार
विद्यालय भवन का निर्माण कार्य लगभग छह वर्षों तक चला, जिसमें गुणवत्ता और सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया गया। धाकड़ परिवार का स्पष्ट उद्देश्य था कि उनके क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और हर वर्ग के बच्चों को समान अवसर मिले।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed