{"_id":"685ecb78948a480a7f0d2025","slug":"vishal-baba-of-shrinathji-temple-arrived-at-the-patotsav-mahotsav-of-shreeji-dwar-temple-in-chicago-america-rajsamand-news-c-1-1-noi1405-3108141-2025-06-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajsamand News: शिकागो में श्रीजीद्वार मन्दिर का पाटोत्सव महोत्सव, श्रीनाथजी मंदिर से विशाल बावा पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajsamand News: शिकागो में श्रीजीद्वार मन्दिर का पाटोत्सव महोत्सव, श्रीनाथजी मंदिर से विशाल बावा पहुंचे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद
Published by: राजसमंद ब्यूरो
Updated Sat, 28 Jun 2025 08:49 AM IST
सार
श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत पुत्र विशाल बाबा अमेरिका के शिकागो राज्य में स्थित श्रीजीद्वार मन्दिर पहुंचे। यहां भव्य पाटोत्सव महोत्सव का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि विदेशों में भी माता-पिता ने अपने बच्चों में पुष्टिमार्गीय मूल्यों को रोपित किया है, यह गर्व की बात है।
विज्ञापन
अमेरिका के शिकागो में श्रीजीद्वार मन्दिर के पाटोत्सव महोत्सव में श्रीनाथजी मंदिर के विशाल बावा
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी मन्दिर के पीठाधीश्वर राकेश महाराज के पुत्र विशाल बावा अमेरिका के शिकागो राज्य में स्थित श्रीजीद्वार मन्दिर पहुंचे, जहां हाल ही में 21 जून को पाटोत्सव महोत्सव के भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। पाटोत्सव महोत्सव में विशाल बावा ने विशेष रूप से भाग लिया। उनके साथ सौ. दीक्षित बहू लाल बावा एवं आराधिका बेटी भी पाटोत्सव महोत्सव में पहुंचीं।
महोत्सव में शिकागो के पुष्टिमार्गीय वैष्णव बाल अनुयायियों द्वारा एक सुंदर प्रदर्शनी, जिसमें जगद्गुरु श्री वल्लभाचार्य महाप्रभुजी के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया था, प्रस्तुत की गई। बच्चों ने हिंदी व गुजराती में वार्ताओं के माध्यम से महाप्रभुजी के जीवन-दर्शन को आत्मीयता से समझाया। कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय समुदाय की नई पीढ़ी में पुष्टिमार्गीय संस्कृति और संस्कारों की झलक देखने को मिली।
तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने अपने उद्बोधन में कहा, कि यह गर्व की बात है कि विदेशों में भी माता-पिता ने अपने बच्चों में ऐसे पुष्टिमार्गीय मूल्यों को रोपित किया है, जो हमारे सनातन और सेवा-प्रधान मार्ग को जीवंत बनाए रखते हैं।
कार्यक्रम में लाल बावा की गौसेवा के प्रति विशेष श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए गाय से जुड़े प्रतीकों को भी बच्चों की प्रदर्शनी में प्रमुखता दी गई। साथ ही आराधिका बेटी और बहू द्वारा गाय एवं कमल के तोरणों की अनुकृति किट्स का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला। समारोह में संयुक्त राज्य अमेरिका के कांग्रेस सदस्य, राजा कृष्णमूर्ति जो कि इलिनॉय के आठवें संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने मंच पर उपस्थित होकर बावा एवं सम्पूर्ण वल्लभ कुल परिवार का सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के समापन पर तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने घोषणा की कि भविष्य में भी दुनिया भर में और स्वयं श्रीजी द्वार में ऐसे बाल संवाद सत्र आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे युवा पीढ़ी को पुष्टिमार्ग से जोड़ने की प्रेरणा मिलती रहे। उन्होंने यह भी कहा कि श्री महाप्रभुजी द्वारा सृजित एवं प्रवाहित पुष्टिमार्ग न केवल हमारी आध्यात्मिक पहचान है, बल्कि जीवन के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश स्तंभ भी है।
महोत्सव में शिकागो के पुष्टिमार्गीय वैष्णव बाल अनुयायियों द्वारा एक सुंदर प्रदर्शनी, जिसमें जगद्गुरु श्री वल्लभाचार्य महाप्रभुजी के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया था, प्रस्तुत की गई। बच्चों ने हिंदी व गुजराती में वार्ताओं के माध्यम से महाप्रभुजी के जीवन-दर्शन को आत्मीयता से समझाया। कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय समुदाय की नई पीढ़ी में पुष्टिमार्गीय संस्कृति और संस्कारों की झलक देखने को मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने अपने उद्बोधन में कहा, कि यह गर्व की बात है कि विदेशों में भी माता-पिता ने अपने बच्चों में ऐसे पुष्टिमार्गीय मूल्यों को रोपित किया है, जो हमारे सनातन और सेवा-प्रधान मार्ग को जीवंत बनाए रखते हैं।
कार्यक्रम में लाल बावा की गौसेवा के प्रति विशेष श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए गाय से जुड़े प्रतीकों को भी बच्चों की प्रदर्शनी में प्रमुखता दी गई। साथ ही आराधिका बेटी और बहू द्वारा गाय एवं कमल के तोरणों की अनुकृति किट्स का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला। समारोह में संयुक्त राज्य अमेरिका के कांग्रेस सदस्य, राजा कृष्णमूर्ति जो कि इलिनॉय के आठवें संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने मंच पर उपस्थित होकर बावा एवं सम्पूर्ण वल्लभ कुल परिवार का सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के समापन पर तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने घोषणा की कि भविष्य में भी दुनिया भर में और स्वयं श्रीजी द्वार में ऐसे बाल संवाद सत्र आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे युवा पीढ़ी को पुष्टिमार्ग से जोड़ने की प्रेरणा मिलती रहे। उन्होंने यह भी कहा कि श्री महाप्रभुजी द्वारा सृजित एवं प्रवाहित पुष्टिमार्ग न केवल हमारी आध्यात्मिक पहचान है, बल्कि जीवन के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश स्तंभ भी है।

अमेरिका के शिकागो में श्रीजीद्वार मन्दिर के पाटोत्सव महोत्सव में श्रीनाथजी मंदिर के विशाल बाबा

अमेरिका के शिकागो में श्रीजीद्वार मन्दिर के पाटोत्सव महोत्सव में श्रीनाथजी मंदिर के विशाल बाबा

अमेरिका के शिकागो में श्रीजीद्वार मन्दिर के पाटोत्सव महोत्सव में श्रीनाथजी मंदिर के विशाल बाबा