{"_id":"68b7c9f054a14ce95f0f0ce7","slug":"sawai-madhopur-dam-stunt-turns-risky-youth-washed-away-sdrf-and-civil-defence-launch-search-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur News: बांध पर स्टंट दिखाना पड़ा भारी, युवक बहा; SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें कर रही तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur News: बांध पर स्टंट दिखाना पड़ा भारी, युवक बहा; SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें कर रही तलाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 03 Sep 2025 10:24 AM IST
सार
ढील बांध के ओवरफ्लो से तेज बहाव वाली चादर पर स्टंट कर रहा शराबी युवक संतुलन बिगड़ने से पानी में बह गया। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम रेस्क्यू में जुटी है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र स्थित ढील बांध पर एक अज्ञात युवक पानी के बीच स्टंट करते समय बह गया। युवक की तलाश जारी है। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी गई है। उनके मौके पर पहुंचने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने शराब पी रखी थी और बांध के ओवरफ्लो से तेज बहाव वाली चादर पर स्टंट कर रहा था। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन चेतावनी के बावजूद वह बांध पार करने की कोशिश करता रहा। इस दौरान तेज बहाव में संतुलन बिगड़ने से वह पानी में बह गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Sikar: खदान में भूस्खलन से दो की मौत, मलबे से 12 घंटे बाद निकला शव, बारिश के बावजूद काम जारी रखने पर हंगामा
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू कर दी। प्रशासन ने मामले की जानकारी एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस को भी दी है। इनके पहुंचने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। वह कहां से आया और किस जगह का रहने वाला है, इस संबंध में पुलिस बांध के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।