{"_id":"68b946359289e9cb150e6ebe","slug":"sawai-madhopur-heavy-water-flow-in-drain-blocks-jaipur-sawai-madhopur-road-kotda-dam-on-verge-of-collapse-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur: बोरदा में नाले के पानी की तेज आवक से जयपुर-सवाई माधोपुर रोड बंद, कोटड़ा बांध टूटने की कगार पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur: बोरदा में नाले के पानी की तेज आवक से जयपुर-सवाई माधोपुर रोड बंद, कोटड़ा बांध टूटने की कगार पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 04 Sep 2025 01:26 PM IST
सार
बोरदा गांव में बुधवार को नाले पर अचानक तेज पानी की आवक से हड़कंप मच गया। गांव में पानी-पानी हो गया और जयपुर-सवाई माधोपुर मार्ग बाधित हो गया। वहीं कोटड़ा बांध पर पानी के बढ़ते दबाव से बांध टूटने का खतरा मंडराने लगा है।
विज्ञापन
बोरदा गांव के नाले में अचानक पानी का स्तर बढ़ा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले की मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के बोरदा गांव में बुधवार को पानी ही पानी नजर आया। अचानक बोरदा स्थित नाले पर तेज पानी की आवक हो गई, जिससे जयपुर-सवाई माधोपुर मार्ग बाधित हो गया और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Trending Videos
ग्रामीणों ने बताया कि कोटड़ा बांध का निर्माण वर्ष 2010 में नरेगा योजना के तहत पंचायत द्वारा कराया गया था। यह पक्का बांध है, जिसकी भराव क्षमता 13 फीट और फैलाव करीब 40 बीघा भूमि में है। बीते 15 साल में इस बांध में इतना पानी कभी नहीं आया था लेकिन बुधवार को पानी की आवक इतनी तेज हो गई कि इसका बहाव बोरदा होते हुए मोरेल नदी तक पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल टोंक जिले के निवाई उपखंड स्थित बाढ़ कुरावदा का बांध टूटने से निकला पानी सीधे कोटड़ा बांध में आ गया। इसके बाद पानी बोरदा से होते हुए बांसपरसा तक पहुंचा और मोरेल नदी में समा गया।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण को पहुंचे शिक्षामंत्री, प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं बता सके छात्र
जानकारी के अनुसार यदि पानी की आवक इसी तरह बनी रही तो कोटड़ा बांध भी टूट सकता है, जिससे बड़े नुकसान की आशंका है। इस स्थिति की जानकारी ग्रामीणों ने प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही थानाधिकारी नरेश पोसवाल और मित्रपुरा तहसीलदार बसंत कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को सड़क पार न करने की समझाइश दी। वहीं बांसपरसा रोड पूरी तरह बाधित रहा, जिससे पंचायत मुख्यालय से संपर्क टूट गया।
कोटड़ा बांध टूटने का खतरा
आरडी मांदड़ कोटड़ा ने बताया कि गांव के नाले पर बना एनिकट (देवजी का बांध) टूटने की कगार पर है। बांध की वेस्ट वियर के नीचे से 2-3 फीट पानी लगातार बह रहा है और कई जगहों से पानी का रिसाव हो रहा है। बांध के अंदर की ओर गहरा गड्ढा भी बन चुका है जो धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इस नाले में निवाई के नायगांव, सीपुरा और कुरावदा बांध का पानी आता है। ऐसे में अगली तेज बारिश हालात को और खतरनाक बना सकती है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन