Sawai Madhopur: रणथंभौर से निकलकर लेपर्ड पहुंचा कॉलोनी में, CCTV में कैद मूवमेंट; आठ माह बाद दोबारा दिखा
रणथंभौर जंगल से निकला एक लेपर्ड देर रात पटेल नगर कॉलोनी में घूमता हुआ CCTV कैमरे में कैद हुआ। करीब दो बजे वह आम रास्ते से होकर आगे की ओर बढ़ गया। इससे आठ माह पहले भी कॉलोनी में लेपर्ड दिखाई दिया था।
विस्तार
रणथंभौर के जंगलों से आवासीय क्षेत्रों में वन्यजीवों का मूवमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार देर रात एक लेपर्ड अनाज मंडी के पीछे स्थित पटेल नगर कॉलोनी में दिखाई दिया। लेपर्ड का मूवमेंट कॉलोनी में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुआ है।
कॉलोनी निवासी मुकेश सतरवाल के अनुसार सुबह जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो रात करीब दो बजे लेपर्ड उनके घर के सामने से गुजरता दिखा। वीडियो में लेपर्ड को आम रास्ते से होते हुए कॉलोनी में चहल-कदमी करते और फिर बिना किसी शोर-शराबे के जंगल की ओर लौटते देखा गया।
पढे़ं; शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने पर टीना डाबी का तोहफा, 45 बीएलओ सुपरवाइजर को किया सम्मानित
गौरतलब है कि आठ माह पूर्व भी इसी कॉलोनी में एक लेपर्ड आ चुका है। रणथंभौर क्षेत्र में बाघ और लेपर्ड का कॉलोनियों व खेतों के आसपास दिखना आम बात होती जा रही है, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत और वन्यजीव विभाग में सतर्कता बनी हुई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.