{"_id":"697dd3a29be3865702089951","slug":"mobile-phones-will-not-allowed-in-ranthambore-tiger-reserve-sawai-madhopur-will-have-to-deposited-with-guide-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur News: रणथंभौर टाईगर रिजर्व में मोबाइल पर प्रतिबंध, गाइड के पास जमा करना होगा फोन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur News: रणथंभौर टाईगर रिजर्व में मोबाइल पर प्रतिबंध, गाइड के पास जमा करना होगा फोन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर
Published by: सवाई ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 03:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Sawai Madhopur News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी के दौरान पर्यटकों के मोबाइल फोन उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के तहत लिया गया है।
टाइगर रिजर्व में फोन बैन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व में अब टाइगर सफारी के दौरान पर्यटक मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर सकेंगे। रणथंभौर वन विभाग ने पार्क भ्रमण के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस की पालना में लिया गया है।
Trending Videos
क्यों लिया गया यह फैसला?
रणथंभौर बाघ परियोजना के उपवन संरक्षक (पर्यटन) संजीव शर्मा ने बताया कि यह कदम वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उनके प्राकृतिक व्यवहार में हस्तक्षेप रोकने और जंगल के शांत वातावरण को बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया था आदेश?
डीएफओ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश हैं कि सफारी के दौरान रील, वीडियो और सेल्फी बनाने के लिए शोर-शराबा करने तथा जानवरों के अत्यधिक नजदीक जाने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। मोबाइल फोन के कारण पर्यटक फोटो और रील बनाने के चक्कर में वन्यजीवों के करीब पहुंच जाते हैं, जिससे सफारी वाहन एक ही स्थान पर एकत्रित हो जाते हैं और वन्यजीवों को परेशानी होती है।
आदेश की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई
रणथंभौर के पर्यटन डीएफओ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पर्यटकों के मोबाइल फोन सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी गाइडों को सौंपी गई है। पर्यटकों को पार्क भ्रमण से पूर्व अपने मोबाइल फोन गाइड के पास जमा कराने होंगे। इस संबंध में सभी गाइडों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीएफओ ने चेतावनी दी है कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टाईगर रिजर्व पहुंची एकता कपूर
बालाजी टेलीफिल्म्स की डायरेक्टर एकता कपूर गुरुवार शाम सवाई माधोपुर पहुंची थीं और वे यहां पांच सितारा होटल नाहरगढ़ में ठहरी हुई हैं। शुक्रवार शाम को उन्होंने रणथंभौर के जोन नंबर-4 में सफारी की। सफारी के दौरान बाघिन रिद्धि और उसके शावकों को अठखेलियां करते देख एकता कपूर बेहद रोमांचित नजर आईं। उन्होंने रणथंभौर टाइगर रिजर्व की प्राकृतिक सुंदरता को निहारा और उसकी जमकर सराहना की।
